Corona Cases नई दिल्ली. Corona Cases वैश्विक महामारी कोरोना और ओमिक्रॉन का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. बीते 24 घंटो में कोरोना के 1.69 लाख नए केस आए हैं. वहीँ देशभर में ओमिक्रॉन का आकड़ा 4,461 पहुंच गया है. हालांकि राहत की खबर ये है कि सोमवार की तुलना नए मामलो की संख्या 6.5 फीसदी […]
नई दिल्ली. Corona Cases वैश्विक महामारी कोरोना और ओमिक्रॉन का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. बीते 24 घंटो में कोरोना के 1.69 लाख नए केस आए हैं. वहीँ देशभर में ओमिक्रॉन का आकड़ा 4,461 पहुंच गया है. हालांकि राहत की खबर ये है कि सोमवार की तुलना नए मामलो की संख्या 6.5 फीसदी कम है. सोमवार को भारत में कोरोना के 1.79 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. अबतक भारत में कोरोना वायरस के कुल 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं.
COVID-19 | India reports 1,68,063 fresh cases, 69,959 recoveries & 277 deaths in the last 24 hours
Active case tally reaches 8,21,446. Daily positivity rate (10.64%)
Omicron case tally at 4,461 pic.twitter.com/ikKRh2Xh6G
— ANI (@ANI) January 11, 2022
वहीँ अगर देशभर में अगर सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्य की बात करें तो इसमें सबसे पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, यहां बीते 24 घंटो में कोरोना के 33,470 नए केस आए है. इसके बाद दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल 19,286 केस, दिल्ली में 19,166 , तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 नए मामले आए है.
देशभर में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से 277 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ ही अबतक भारत में इस वायरस से जान गवाने वालो की संख्या 4,84,213 हो गई हैं. कल 146 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटो में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई है, यहां 166 लोगों से इस वायरस से दम तोडा हैं, वहीँ इसके बाद राजधानी दिल्ली में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं. बीते 24 घंटो में कोरोना से 69,959 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं और अबतक कोरोना से 3,45,70,131 मरीज ठीक हो चुके हैं.