India Ranks Global Passport Index: ग्लोबल इंडेक्स में बढ़ी भारतीय पासपोर्ट की ताकत, दुनिया के 25 देशों में वीजा फ्री एंट्री

India Ranks Global Passport Index: पिछले 5 सालों से भारतीय पासपोर्ट लगातार मजबूत होता जा रहा है. साल 2019 में वैश्विक पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट छलांग लगाते हुए 67वीं रैंक पर पहुंच गया है. भारतीय पासपोर्ट पर अब दुनिया के 25 देशों वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी जा रही है.

Advertisement
India Ranks Global Passport Index: ग्लोबल इंडेक्स में बढ़ी भारतीय पासपोर्ट की ताकत, दुनिया के 25 देशों में वीजा फ्री एंट्री

Aanchal Pandey

  • February 20, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर भारतीय पासपोर्ट और ज्यादा मजबूत हो गया है. साल 2019 में ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत को 199 देशों में से 67वीं रैंक मिली है. पिछले 5 सालों में ग्लोबल इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट 10 पायदान ऊपर पहुंचा है. साल 2015 में भारतीय पासपोर्ट को 77वीं रैंक हासिल हुई थी. अब भारतीय पासपोर्ट पर विश्व के 25 देशों में बिना वीजा एंट्री और 39 देशों में वीजा ऑन अराइव की सुविधा दी जाएगी. वीजा ऑन अराइव यानी जिस देश की यात्रा के लिए आप जा रहे हैं, उसी देश में पहुंचने के बाद आपको हाथों हाथ वीजा दे दिया जाता है.

ह्यूमन डेवल्पमेंट इंडेक्ट (UNDP) और रैंकिग फ्री स्कोर के आधार पर पासपोर्ट इंडेक्स इस लिस्ट को तैयार करता है. वर्तमान में भारतीय पासपोर्ट से 134 देशों में वीजा की जरूरत है, जबकि हिंदूस्तान विश्व के 166 देशों के नागरिकों को ई-वीजा, वीजा ऑन अराइव और वीजा फ्री एंट्री की सुविधा प्रदान करता है.

हालांकि पासपोर्ट में इतने सुधार के बाद भी भारत अभी इजरायल, साउथ कोरिया, सिंगापुर और यूएई से पीछे है. साउथ कोरिया और सिंगापुर के पासपोर्ट पर 165 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है, वहीं इजरायल के पासपोर्ट पर 146 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा है.

पिछले कुछ सालों में मजबूत होते जा रहे भारतीय पासपोर्ट की वजह यहां से दूसरे देशों में जाने वाले टूरिस्ट भी माने जा रहे है. काफी संख्या में देश भारतीय यात्रियों की उनके देशों में खर्च करने की ताकत देखकर प्रभावित हुए हैं. वहीं माना ये भी जा रहा है कि पिछले करीब 5 सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों की यात्रा कर चुके है जिससे भारत की वैश्विक स्तर पर छवि और ज्यादा अच्छी हो गई है.

Oru Adaar Love climax: प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरु अदार लव का बदला क्लाइमैक्स

Xiaomi Mi9 Launch: 48 मेगापिक्सल, 5जी सपोर्ट वाला शाओमी एमआई 9 चीन में लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Tags

Advertisement