नई दिल्ली. 12 Rajya Sabha MPs Suspendedv आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज हुए इस पहले सत्र में तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा ने मंजूरी दे दी है. अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा, जसिके बाद ये तीन कृषि कानून औपचारिक रूप से […]
नई दिल्ली. 12 Rajya Sabha MPs Suspendedv आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज हुए इस पहले सत्र में तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा ने मंजूरी दे दी है. अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा, जसिके बाद ये तीन कृषि कानून औपचारिक रूप से रद्द हो जाएंगे। आज हुए संसद के सत्र में मानसून सत्र के दौरान सदन में अनुशासनहीनता फैलाने के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिन सदस्यों को संसद से निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं. आपको बता दें इन सभी सदस्यों ने 11 अगस्त को हुए संसद के सत्र में हंगामा किया था, जिसके लिए इन्हे निलंबित किया गया है.
1. एलामरम करीम (सीपीएम)
2. फूलो देवी नेताम (कांग्रेस)
3. छाया वर्मा (कांग्रेस)
4. रिपुन बोरा (कांग्रेस)
5. बिनय विश्वम (सीपीआई)
6. राजामणि पटेल (कांग्रेस)
7. डोला सेन (टीएमसी)
8. शांता छेत्री (टीएमसी)
9. सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस)
10. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)
11. अनिल देसाई (शिवसेना)
12. अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)