Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: फिर बिगड़ी आसाराम की तबियत, एम्स के आईसीयू में भर्ती, 5 दिनों से है बुखार

राजस्थान: फिर बिगड़ी आसाराम की तबियत, एम्स के आईसीयू में भर्ती, 5 दिनों से है बुखार

Rajasthan. राजस्थान जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को आज (शनिवार) नियमित जांच के लिए जोधपुर एम्स ले जाया गया. जांच के दौरान आसाराम बापू के लीवर में एंजाइम बढ़े हुए मिले हैं. इसके अलावा यूरिन इन्फेक्शन भी बढ़ा हुआ मिला, जिसके चलते पिछले […]

Advertisement
राजस्थान
  • November 6, 2021 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rajasthan. राजस्थान जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को आज (शनिवार) नियमित जांच के लिए जोधपुर एम्स ले जाया गया. जांच के दौरान आसाराम बापू के लीवर में एंजाइम बढ़े हुए मिले हैं. इसके अलावा यूरिन इन्फेक्शन भी बढ़ा हुआ मिला, जिसके चलते पिछले 5 दिनों से आसाराम को बुखार हो रखा था. डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया है. खबरों के मुताबिक अभी आसाराम के और टेस्ट किए जाएंगे.

आसाराम को अगले 48 घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। आसाराम के जेल से निकलने की खबर उनके भक्तों को पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद अस्पताल के बाहर उनके भक्तों ने भीड़ लगा दी और गेट का घेराव कर लिया। पुलिस बल ने भारी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाया।आपको बता दें आसाराम को यूरिन इन्फेक्शन सहित कई अन्य परेशानियां हैं जिनका उपचार जोधपुर स्थित एम्स के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. इस वजह से आसाराम को महीने में एक या दो बार जांच के लिए अस्पताल निमित रूप से लाया जाता रहा है.

यह भी पढ़ें:

Aryan drug case: आर्यन केस की जांच समीर वानखेड़े से लेने पर जानें एजेंसी ने क्या कहा

SA Set Target of 190 against ENG in T20 World Cup साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 190 का लक्ष्य दिया

 

Tags

Advertisement