पंजाब सीएम के बयान पर बोले अरविन्द केजरीवाल, कहा- ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं’

पंजाब. Arvind kejriwal in punjab आम आदमी पार्टी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. गुरुवार को हुए तिरंगा रैली में अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर जमकर पलटवार किए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी को जवाब देते हुए कहा- भेल ही मेर रंग कला […]

Advertisement
पंजाब सीएम के बयान पर बोले अरविन्द केजरीवाल, कहा- ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं’

Aanchal Pandey

  • December 2, 2021 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पंजाब. Arvind kejriwal in punjab आम आदमी पार्टी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. गुरुवार को हुए तिरंगा रैली में अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर जमकर पलटवार किए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी को जवाब देते हुए कहा- भेल ही मेर रंग कला हो, लेकिन मेरी नियत साफ़ है, इस बात को दिल्लीवासी जानते है और आने वाले विधानसभा चुनाव से पंजाब के लोग भी इसे समझ जाएंगे। आपको बता दें सीएम चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को काला अंग्रेज करार दिया था. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को काले अंग्रेजो का दल बताया था. दरअसल सीएम चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना इसलिए साधा था क्योकि केजरीवाल सरकार पंजाब में अपनी सरकार बनने का दावा कर चुके है.

जनता जानती है कि दिल का काला कौन है: केजरीवाल
अरविन्द केजरीवाल ने कहा यदि पंजाब का मुख्यमंत्री को मेरा चेहरा काला लगता है, तो मुझे उनके कोई दिक्कत हुई है, क्योकि पंजाब के लोगो को ये काला अरविन्द केजरीवाल पसंद है. चन्नी साहब से कहना चाहता हूं कि ये सस्ते कपड़े वाला और काला आदमी अपने सारे वादे पूरे करेगा. मैं जो कपड़े पहनता हूं, उनमें खुश हूं. लेकिन जब हजार रुपए रुपए अपनी मां, बहन और बेटियों को दूंगा, तो वे उससे नया सूट खरीदकर पहनेंगी और खुश होंगीं.’

दिल्ली की तरह बनेगा पंजाब
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार हमारी सरकार ने दिल्ली का विका किया है, उसी प्रकार हम पंजाब को हर क्षेत्र में आगे लेकर जाएंगे। शिक्षा से लेकर युवाओ को रोजगार तक हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी पुराने स्कूलों की बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डंग बनाई जाएगी। साथ ही सरकारी टीचर्स को पक्की जॉब दी जाएगी और उनके सभी मसले हल किए जाएंगे.’

यह भी पढ़े:

Kisan mahapanchayat Mumabi: मुंबई महापंचायत में आज किसान करेंगे MSP की मांग

Weather Update हिमाचल में हिमपात, झील, झरने और नाले जमना शुरू

 

 

Tags

Advertisement