इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) इस साल अप्रैल से देशभर में काम करना शुरू कर देगा. भारतीय डाक विभाग ने एक बयान में बताया कि IPPB का विस्तार कार्यक्रम जारी है और अप्रैल 2018 से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा.
नई दिल्ली. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत अप्रैल 2018 से पूरे देश में होगी. इसके पहले छह फरवरी 2018 को खबर आई थी कि इस समय सीमा को संशोधित कर दिया गया है, लेकिन ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय डाक विभाग ने एक बयान में बताया कि IPPB का विस्तार कार्यक्रम जारी है और अप्रैल 2018 से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा. देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों से इस बैंक की सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा.
बयान में कहा गया है कि एक बार प्रस्तावित विस्तार का काम पूरा हो जाए तो उसके बाद आईपीपीबी देश वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क होगा. डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से यह लोगों को उनके घर तक वित्तीय सेवाएं और डिजिटल भुगतान सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगा. यह दूरदराज ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी को वित्तीय सेवाएं देगा. बयान में आगे कहा गया है, “आईपीपीबी डाक घर बचत बैंक के 17 करोड़ सक्रिय खाताधारकों को भी एनईएफटी, आरटीजीएस, यूपीआई और बिल पेमेंट सर्विेस के फायदों समेत डिजिटल पेमेंट करने में समर्थ होगा.
2015 में आरबीआई ने 11 इकाईयों के साथ डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट को पेमेंट्स बैंक की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की थी. पेमेंट्स बैंक व्यक्ति और छोटे उद्यमों से प्रति एकाउंट एक लाख रुपए तक का डिपॉजिट स्वीकार कर सकते हैं. पारंपरिक बैंकों की तरह पेमेंट्स बैंकों को ग्राहकों को लोन या ऋण देने की अनुमति नहीं होगी. पेमेंट्स बैंक एक बिल्कुल अलग तरह के बैंक हैं और ये डिमांड डिपॉजिट, रेमीटेंस सर्विस, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य विशेष सेवाओं का संचालन कर सकेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंद किया सिक्कों का प्रॉडक्शन, कहा- सिक्के रखने की जगह नहीं