Advertisement

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज जयपुर में करेंगे रोड शो, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज यानी 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर आएंगे। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर के पर्टयन स्थल घूमेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर के परकोटा में रोड शो का भी कार्यक्रम है। ये रोड शो 1.75 किलोमीटर का होगा। रोड शो शाम […]

Advertisement
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज जयपुर में करेंगे रोड शो, जानें पूरी डिटेल्स
  • January 25, 2024 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज यानी 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर आएंगे। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर के पर्टयन स्थल घूमेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर के परकोटा में रोड शो का भी कार्यक्रम है। ये रोड शो 1.75 किलोमीटर का होगा। रोड शो शाम 6 बजे जंतर-मंतर से शुरू होगा। उसके बाद दोनों देशों के प्रमुख सवा छह बजे त्रिपोलिया बाजार होते हुए हवा महल पहुंचेंगे। यहां वे कुछ देर रुककर चाय पिएंगे और फिर खरीदारी करेंगे। उसके बाद यह रोड शो बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेगा। जो शाम 6:25 बजे खत्म‌ होगा।

जयपुर घूमेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

रोड शो के दौरान हर प्वाइंट पर सड़क के दोनों तरफ भाजपा कार्यकर्ता होंगे। वे प्रधामंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से दोनों राष्ट्र प्रमुख दुनिया को हैरिटेज संरक्षण का संदेश देंगे। बता दें कि जयपुर का परकोटा यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे। मैक्रों लगभग 2 घंटे तक आमेर फोर्ट रुकेंगे। यहां उनके स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके बाद वो शाम 5:15 बजे आमेर फोर्ट से रवाना होंगे तथा जंतर-मंतर पहुंचेंगे।

कब पहुंचेंगे पीएम मोदी

दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो विशेष विमान से यहां आएंगे। एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी शाम 5 बजे सिटी पैलेस पहुंचेंगे।

Advertisement