नई दिल्ली. पाकिस्तान, भारत को आजादी के बाद से ही युद्ध की गीदड़ भभकी देता रहता है. पाकिस्तान के उग्र रवैए की वजह से ही भारत को 1965, 1971 और 1999 में युद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. पाकिस्तान ने भारत से जितनी भी बार युद्ध लड़ा उसे मुंह की खानी पड़ा. हालांकि बीच भारत-पाक के रिश्ते सामान्य रहें, लेकिन पाकिस्तान के कश्मीर नीति के चलते रिश्तों में प्रगाढ़ता नहीं आ सकी. यहीं कारण है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हीं भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर तल्ख हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जानें से असंतुष्ट पाकिस्तान कई बार भारत के साथ युद्ध की धमकी भी दे चुका है. ऐसा ही वाकया आज फिर देखने को मिला है पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत से अक्टूबर में युद्द करने की तारीख का भी ऐलान भी कर दिया है. हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है.
यहां देखें भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत – 136 देशों की सैन्य इंडेक्स 2018 की बात करें तो भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है. जबकि पाकिस्तान 17वें स्थान पर है. भारत के कुल सक्रिय सैनिकों (जल, थल और वायु) की संख्या 14,81,953, जबकि पाकिस्तान के पास कुल 6,43,800 सैनिक हैं.
रिजर्व सैनिक
भारत – 11,55,000
पाकिस्तान – 5,13,000
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के पास 12 लाख सैनिक है. इसमे से 3665 टैंक, 31 इनफैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स, 336 हथियारों से लैस गाड़ियां जबकि 10,000 तोपे शामिल हैं.
पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के बेंडे में लगभग 6 लाख सैनिक है, जबकि 24,96 टैंक, 1610 हथियारों से लैस गाड़ियां, 4500 तोप हैं, हालांकि इसमे से एक्टिवेट होने वाली तोप सिर्फ 368 ही हैं.
हवाई ताकत- भारत और पाकिस्तान के हवाई ताकत की बात करें तो भारत के पास कुल 815 लड़ाकू विमान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 425 लड़ाकू विमान हैं. हालांकि पाकिस्तान के भारत से ज्यादा ताकतवर मिग हैं. क्योंकि पाकिस्तान ने अमेरिका से एफ-16 मिग लिया, जबकि भारत के पास मिग-21 है वो रिटॉयर होने वाले हैं. हालांकि पुलवामा हमले के बाद भारत के मिग- 21 ने पाकिस्तान के एफ-16 को हवाई हमले में मार गिराया था.
परमाणु हथियार और मिसाइलें- भारत के पास कुल 9 मिसाइले हैं. इनमें अग्नि-3 भी शामिल है. अग्नि-3 की खासियत है कि 3000 किलोमीटर से 5000 किलोमीटर तक हवा से हवा में मार कर सकती है. वहीं पाकिस्तान के पास 2000 किलोमीटर तक मार करने वाली ही मिसाइले हैं. वही परमाणु बम की बात करें तो पाकिस्तान के पास भारत से आगे हैं. पाकिस्तान के पास परमाणु बमों की अनुमानित संख्या 140 से 150 है, जबकि भारत के पास सिर्फ 130-140 ही परमाणु बम है.
नौसेना – भारत के पास एयरक्राफ्ट करियर, 16 सबमरीन, 15 डेस्ट्रॉयर्स और 150 पेट्रोल वैसल हैं. भारत के पास नौसैनिकों की कुल संख्या 67,700 है. हालांकि इसमे मरीन और नवल एविएशन स्टाफ भी शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान के पास 9 फ्रिगेटन, 8 सबरीन, 17 पेट्रोल वैसल और 8 लड़ाकू एयरक्राफ्ट हैं.
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
View Comments
1BE1FIG2 http://www.yandex.ru