नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अब आतंकी रुख एख्तियार किया है. देश में खूफिया एजेंसी आईबी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. खूफिया एजेंसी के अनुसार, कश्मीर घाटी में तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके और जम्मू कश्मीर से लगी अंतराष्ट्रीय सीमा पर दर्जन भर आतंकी कैंपों की फिर से सक्रिय होने का पुख्ता खबर है. पाकिस्तान पर एफटीएफ की कार्रवाई के बाद से लगभर पूरी तरह बंद इन आतंकी शिवरों में पिछले हफ्ते से एक बार गतिविधियां देखी जा रही हैं. खास बात है कि पुलवामा हमले का मुख्य आरोपी और जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी पीओके इलाके में देखा गया है.
खूफिया सूत्रों के अनुसार, एलओसी से लगे गुलाम कश्मीर के रावलकोट, कोटली, मुजफ्फराबाद और बाघ में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना की मदद से सभी आतंकी कैंप सक्रीय हो गए हैं. जिसके मद्देनजर भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर तैनात किया गया है. खूफिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही दिनों के भीतर तालीबान, जेईएम और एलईटी के करीब 150 सदस्य पीओके के कई क्षेत्रों में आंतकी शिवरों में शामिल हुए हैं.
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी खूफिया एजेंसी और सेना के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, आईबी निदेशक अरविंद कुमार और सेना की शीर्ष अधिकारी शामिल रहे. जहां एनएसए अजीत डोभाल ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा रणनीति और सीमा पार से होने वाले आतंकी खतरों पर बातचीत की.
जम्मू कश्मीर मसले पर हाल ही में पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए मुद्दे को इंटरनेशनल मंच पर उठाने की बात कही, साथ ही कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर के लिए खून के आखिरी कतरे तक लड़ाई करेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ऐसा बयान वहां के आतंकियों के लिए खुली छूट देने जैसा है. हालांकि, भारतीय सेना ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियत्रंण में है और पाकिस्तान के किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…