नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले पर पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान की बौखलाहत का आलम यह है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समिति सुरक्षा बैठक में भारत के साथ राजनायिक और द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को खत्म करने के साथ-साथ बड़े फैसले किए. मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने हाईकमीश्नर को भी वापस बुला लिया है. जम्मू कश्मीर को लेकर इमरान खान सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
सोशल मीडिया प्लैटफोर्म ट्विटर पर एक यूजर कहते है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी कारोबारी संबंध तोड़ दिए जिसके लिए भारत का जवाब है ”इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता.”
एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान के फैसले का जमकर मजाक बनाया है. यूजर कहते हैं कि क्या बिखारियों की भी चॉइस होती है. यहां देखो पाकिस्तान ने भारत से भीख लेने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तान के फैसले पर एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में कहा ” पाकिस्तान के इस कदम का स्वागत करता हूं. पूरा पाकिस्तान इस समय सुसाइड करना चाहता है.
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि भिखारियों ने भीख लेने से इनकार कर दिया है.
जम्मू कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान के भारत के साथ कारोबारी संंबंध खत्म करने पर एक यूजर कहते हैं ” हमको घंटा फर्क नहीं पड़ता”
पाकिस्तान के फैसले पर एक और यूजर कह रहे हैं ”किसी भिखारी को चलते राहगीरों का बहिष्कार करते हुए पहली बार देखा है. ”
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…