Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India-Pakistan DGMO Level Meeting: सीमा पर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान की डीजीएमओ स्तर की वार्ता आज

India-Pakistan DGMO Level Meeting: सीमा पर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान की डीजीएमओ स्तर की वार्ता आज

India-Pakistan DGMO Level Meeting: भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को डीजीएमओ स्तर की वार्ता होने जा रही है. ये वार्ता फोन पर की जाएगी. भारत की ओर से ब्रिगेडियर स्तर के डिप्टी डीजीएमओ बात करेंगे.

Advertisement
India-Pakistan DGMO Level Meeting: सीमा पर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान की डीजीएमओ स्तर की वार्ता आज
  • October 23, 2018 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव के बीत दोनों देशों में डीजीएमओ स्तर की वार्ता होने जा रही है. ये वार्ता फोन पर की जाएगी. भारत की ओर से ब्रिगेडियर स्तर के डिप्टी डीजीएमओ बात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बातचीत में भारत एलओसी के पास सुंदरबनी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ का मुद्दा उठाए जएगा. गौरतलब है कि रविवार को सेना की टुकड़ी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम -बीएटी ने हमला किया था. ये हमला तब हुआ था जब सेना राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान 3 जवान शहीद हो गए थे.

इसके बाद इससे पहले की सैनिकों के शव के साथ कोई बर्बरता की जाती सैनिकों की दूसरी  पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई और जवाबी कार्रवाई की.  पाकिस्तानी टीम के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. जिसके बाद 4-5 आतंकी वापस पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग निकले. आधिकारिक रूप से पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी गई कि वह अपने जमीन को आतंकियों को प्रयोग न करने दे. सेना के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकियों के शवों को पाकिस्तान को वापस ले जाने के लिए कहा गया है.

पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मेजर जनरल आसिफ गफूर की ओर से इस महीने भारतीय सेना को सर्जिकल स्‍ट्राइक की धमकी भी दी गई थी

BJP Congress Fights over Facebook Ad in Pakistan: बीजेपी का आरोप, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के खिलाफ एड दिखा रहे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संबित पात्रा झूठ मत बोलो

Sedition case against 2 AMU Kashmiri Students: आतंकी मन्नान वानी के लिए आयोजित शोक सभा में दो कश्मीरी छात्र लगा रहे थे देश विरोधी नारे, देशद्रोह का केस दर्ज

Tags

Advertisement