नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच एक तरह से हवाई युद्ध छिड़ गया है. दोनों देशों की सीमाओं पर लड़ाकू विमान की गुर्राहट और सीमा पर काफी तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच भारतीय सीमा में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 और पाकिस्तानी सीमा में भारत से मिग-21 बाइसन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बीच एक खबर जो सबसे ज्यादा फैल गई है, वह ये है कि दिल्ली, लखनऊ, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तरी भारत के 9 हवाई अड्डों को कमर्शल आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. यहां कमर्शल फ्लाइट्स को स्थगित कर दिया गया है और एयर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही कई जगह सस्पेंड भी किया गया है. यही आलम कमोबेश पाकिस्तान में भी है.
जहां दोनों देशों की सीमाओं पर हजारों अतिरिक्त जवान पहरा दे रहे हैं, वहीं हवाई सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. कई राज्यों में एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी तरह से युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया और खबरों में देखने को मिल रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर सैकड़ों कमर्शल फ्लाइट खड़े हैं. इस फोटो को फ्लाइट रडार नामक सिविलियन एयर ट्रैफिक ट्रैक करने वाली वेबसाइट ने जारी किया है. वहीं पाकिस्तान में एवेंजर वन इकलौती फ्लाइट है, जिसे आकाश में देखा गया है. बाकी सारे फ्लाइट्स एयरपोर्ट्स पर देखे जा रहे हैं.
हालांकि एयरलाइन कंपनियों के तरफ से यह नहीं बताया गया है कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है या नहीं, या परिचालन पर कब तक इसका असर दिखेगा. भारत की बात करें तो पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कमर्शल फ्लाइट्स की आवाजाही बिल्कुल बंद है यानी सिविलियन एयर ट्रैफिक न के बराबर है. मालूम हो कि इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा ने फिलहाल ने इमन जगहों से परिचालन कैंसल कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैलसाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया है. मालूम हो कि बुधवार को पाकिस्तानी सीमा में प्रवेशस करने पर भारत के मिग-21 बाइसन को पाकिस्तान ने मार गिराया और दावा किया कि उसने भारत के दो पायलटों को जिंदा पकड़ा है. वहीं भारत सरकार ने कहा है कि उसने भारतीय सीमा में पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया. फिलहाल युद्ध के हालात बने हुए हैं और कभी भी कुछ भी हो सकता है.
ISSF World Cup 2019: शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…