Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मरने वाले आम नागरिकों की संख्या बढ़कर हुई 14, इंटरनेट सर्विस को किया गया बंद

गालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मरने वाले आम नागरिकों की संख्या बढ़कर हुई 14, इंटरनेट सर्विस को किया गया बंद

नागालैंड. Nagaland Incident नागालैंड के मोन ज़िले में सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में मरने वाले नागरिकों की संख्या बढ़कर14 हो गई हैं. इस घटने के कारण ज़िले में इंटरनेट ओर बल्क मैसेजिंग सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. इस घटना में एक जवान भी शहीद हुआ है. पुलिस इस मामले की […]

Advertisement
Nagaland Incident
  • December 5, 2021 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नागालैंड. Nagaland Incident नागालैंड के मोन ज़िले में सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में मरने वाले नागरिकों की संख्या बढ़कर14 हो गई हैं. इस घटने के कारण ज़िले में इंटरनेट ओर बल्क मैसेजिंग सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. इस घटना में एक जवान भी शहीद हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ख़बरों के मुताबिक यह घटना ओटिंग और तिरुं गांवो के बीच तब हुई जब कुछ मज़दूर कोयला खदान से पिकअप वैन में घर लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक दोनों गावों में सर्च ऑपरेशन चल रहा था, अचानक इस पिकअप वैन के आने पर सेना ने इसपर गोलीबारी शुरू कर दी.

सेना ने घटना का कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश दिया

इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सेना के वाहनों को घेर लिया और जवानो के साथ हाथापाई करने लगे. गुस्साई भीड़ ने सेना के तीन वाहनों को आग के हवाले कर कर दिया। इस हाथापाई में 1 जवान भी शहीद हुआ है. इस घटना पर सेना ने कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दिए है. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का वादा किया और समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़े: 

Surya Grahan 2021: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, कुप्रभाव से बचने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Manch Punjab Organized Tomorrow in Chandigarh इंडिया न्यूज पंजाब चैनल पर आज सजेगा राजनेताओं का मंच

 

Tags

Advertisement