Advertisement

Indian Railway: रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली. Indian Railway देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय रेलवे ने जनरल टिकट सेवा को बंद कर दिया था. इसके बाद यात्री केवल रिजर्वेशन के जरिए ही ट्रैन में सफर कर सकते थे. लेकिन एक बार फिर भारतीय रेलवे अपनी बिना रिजर्वेशन वाली सेवा को शुरू करने जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे […]

Advertisement
Indian Railway: रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों में जनरल टिकट से कर सकेंगे सफर
  • November 29, 2021 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Indian Railway देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय रेलवे ने जनरल टिकट सेवा को बंद कर दिया था. इसके बाद यात्री केवल रिजर्वेशन के जरिए ही ट्रैन में सफर कर सकते थे. लेकिन एक बार फिर भारतीय रेलवे अपनी बिना रिजर्वेशन वाली सेवा को शुरू करने जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट सेवा को शुरू करने जा रहा हैं. रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज़्यादा फायदा मिलेगा, जो एक शहर से दूसरे शहर अपने काम या कम दुरी तय करने के लिए रेलवे की जनरल सेवा को चुनते थे. रेलवे का यह फैसला 5 दिसंबर से मान्य होगा।

इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर पाएंगे यात्रा

1-भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस (ट्रैन संख्या 22163)
2- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रैन संख्या 14814)
3- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रैन संख्या 18235)
4-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (ट्रैन संख्या 19324)
5- भोपाल-दाहोद  एक्सप्रेस (ट्रैन संख्या 19340)

इन ट्रेनों के अलावा अब यात्री रानी कमलावती, संत हिरदारम नगर, इटारसी और बिना समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेलवे जल्द जनरल टिकट सेवा को फिर से बहाल करने वाला हैं. रेलवे से जनरल टिकट सेवा को कोरोना संक्रमण के चलते बंद किया था, लेकिन रेलवे एक बार फिर धीरे-धीरे सभी स्टेशनो में इस सेवा को शुरू करने वाला है.

यह भी पढ़ें:

मानसून सत्र में हंगामे पर शीतकालीन सत्र में एक्शन, 12 राज्यसभा सांसद निलंबित

Manipur News कुतुबमीनार से दोगुना ऊंचा पुल बना रहा रेलवे

Tags

Advertisement