Ukraine Russia News: भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में मोर्चा संभालेंगे मोदी सरकार के चार मंत्री

Ukraine Russia News

नई दिल्ली, Ukraine Russia News यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशो के बीच छिड़े जंग को आज पांच दिन हो गए है. इस बीच भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय को सुरक्षित और जल्द वापस लाने के लिए एक नई रणनीति बनाई है. इसके तहत मोदी सरकार के चार मंत्री यूक्रेन के पडोसी देशों में जाएंगे और भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस देश लौटने में मदद करेंगे। ख़बरों के मुताबिक इन मंत्रियों को भारत का ‘विशेष दूत’ बनाकर भेजा जाएगा.

आज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक उच्च स्थरीय बैठक की. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए चार मंत्रियों को यूक्रेन के पडोसी देशो में भेजा जाएगा। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल भी शामिल थे.

यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे ये चार मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले रविवार को भी एक बैठक की थी, जिसमें यूक्रेन में फ़से भारतीय को लेकर चर्चा की गई थी. आज हुई बैठक के बाद मोदी सरकार के चार मंत्रियों को यूक्रेन के पडोसी देशो में भेजा जा रहा हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह शामिल हैं.

भारतीयों को लेकर आई एयर इंडिया की छठी फ्लाइट

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. इसके तहत आज छठी फ्लाइट भी दिल्ली में लैंड कर चुकी है. इस फ्लाइट से कुल 240 भारतीयों को देश वापस लाया गया हैं. इससे पहले आज सुबह 249 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की पांचवीं फ्लाइट दिल्ली में लैंड करी थी.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Tags

indian studentsindian students beaten in ukraineindian students in ukraineukraine russia hindi newsukraine russia newsukraine russia warukraine russia war pm modi
विज्ञापन