Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bajrang dal leader killed: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या मामले में सरकार का बयान, हिजाब विवाद से कनेक्शन नहीं

Bajrang dal leader killed: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या मामले में सरकार का बयान, हिजाब विवाद से कनेक्शन नहीं

Bajrang dal leader killed कर्नाटक, Bajrang dal leader killed कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ता के मौत मामलें ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. घटना शिवमोगा इलाके की है, जहां इस निर्मम हत्या के बाद धारा 144 लागू कर दी गई हैं. इस हत्या को लोग हिजाब विवाद से […]

Advertisement
Bajrang dal leader killed: कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या मामले में सरकार का बयान, हिजाब विवाद से कनेक्शन नहीं
  • February 21, 2022 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bajrang dal leader killed

कर्नाटक, Bajrang dal leader killed कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ता के मौत मामलें ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. घटना शिवमोगा इलाके की है, जहां इस निर्मम हत्या के बाद धारा 144 लागू कर दी गई हैं. इस हत्या को लोग हिजाब विवाद से जोड़कर देख रहे थे, जिसपर अब सरकार की ओर से बयान सामने आया है. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने फिलहाल इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस बात का हिजाब से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस जांच कर रही है, जिसके बाद ही कुछ कहा जाना सही होगा।

वहीँ इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नेता एक दूसरे पर वार कर रहे है. प्रदेश के मंत्री ईश्वरप्पा ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि विशेष धर्म समुदाय के लोगों ने यह मर्डर किया है. ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भड़काने पर यह हिंसा हुई है क्यूकि उन्होएँ कहा था कि तिरंगा हटाकर, भगवा लहराया गया है.

शिवमोगा में हालत तनावपूर्ण

कर्नाटक के शिवमोगा में 23 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालत है. लोग युवक की हत्या से गुस्साए हुए है. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि इस मामलें में 3-4 लोग शामिल हो सकते हैं. युवक की हत्या के बाद पत्थरबाजी, आगजनी हुई है. यह हिंसा किसने की? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. आज कॉलेज और स्कूलों को बंद रखा गया है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement