नई दिल्ली. CDS bipin rawat demise तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में CDS विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सेना के 14 शीर्ष अधिकारी सवार थे. इस हादसे में CDS विपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया हैं. हेलीकॉप्टर क्रैश इतना भयानक था कि मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई थी.स्था नीय लोगों की मदद से लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीँ इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS विपिन रावत के परिजनों के प्रति शोक जाहिर किया है और मुलाकत कर सांत्वना दी है.
सीडीएस विपिन रावत की अगवाई में सेना ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया है. उन्होंने पूर्वोत्तर में आतंकवाद को कम करने के लिए विशेष योगदान दिया था. जून 2015 में मणिपुर में आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद 21 पैरा कमांडो ने सीमा पार जाकर म्यांमार में आतंकी संगठन एनएससीएन-के कई आतंकियों को ढ़ेर किया था. तब 21 पैरा कमांडो बिपिन रावत के अधीन थे.
इसके अलवा साल 2016 में सीआरपीआफ कैंप पर हुए हमले का मुँह तोड़ जवाब देते हुए सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का पाकिस्तान के कई आतंकी शिविरों को मार गिराया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक की योजना में CDS बिपिन रावत का अहम योगदान रहा था.
सीडीएस बनाए जाने से पहले विपिन रावत ने साल 2016 में भारतीय सेना के जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेते हुए 27वें सेनाध्यक्ष (सीओएएस) के रूप में भारतीय सेना की कमान संभाली थी.
CDS विपिन रावत ने अपने इस 4 दशक के सफर में कई ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो सेना के लिए इतिहास बनकर सामने आए. पहाड़ो से संबंध रखने वाले विपिन रावत ने हिमांचल की ऊंची -ऊंची चोटियों पर ऐसे ऑपरेशन को सफल किया, जिन्हे सफल बनाना सामान्य व्यक्ति की बात नहीं हैं. उन्हें अपने क्विक और रणनीतिक एक्शन के लिए सेना में जाना जाता था.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…