Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: केमिकल कंपनी में पानी की टंकी साफ कर रहे पांच मजदूरों की मौत

गुजरात: केमिकल कंपनी में पानी की टंकी साफ कर रहे पांच मजदूरों की मौत

गुजरात. गुजरात के गांधीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. गांधीनगर में पानी का टैंक साफ़ कर रहे 5 लोगों की मौत हो गई है. ख़बरों के मुताबिक यह पानी का टैंक किसी केमिकल कंपनी था जिसमें गंदा पानी था. सभी 5 लोग पानी के टैंक में सफाई के लिए गए थे, जहां पर उनकी […]

Advertisement
गुजरात
  • November 6, 2021 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुजरात. गुजरात के गांधीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. गांधीनगर में पानी का टैंक साफ़ कर रहे 5 लोगों की मौत हो गई है. ख़बरों के मुताबिक यह पानी का टैंक किसी केमिकल कंपनी था जिसमें गंदा पानी था. सभी 5 लोग पानी के टैंक में सफाई के लिए गए थे, जहां पर उनकी मौत हो गई. हलाकि अभी मौत की वजह पुख्ता रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन ख़बरों के मुताबिक मजदूरों की मौत पानी के टैंक के अंदर दम घुटने की वजह से हुई है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने शवों को बाहर निकाला है. ये घटना गांधीनगर जिले के कलोल के खटराज गांव में हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Ahmadnagar : अहमदनगर के सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भीषण आग, 10 मरीजों की मौत

SA Set Target of 190 against ENG in T20 World Cup साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 190 का लक्ष्य दिया

 

Tags

Advertisement