मुंबई. इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनने जा रही है. 21 अक्टूबर को वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले जारी हुए ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र की जनता एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के हाथों में राज्य की कमान सौंपने जा रही है. 288 विधानसभा वाले महाराष्ट्र राज्य में नरेंद्र मोदी-अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 180-200 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी अकेले ही राज्य में बहुतम के आंकड़े को हासिल नहीं कर सकेगी. वहीं सोनिया गांधी और शरद पवार के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को राज्य में करारी हार का सामना करना होगा. कांग्रेस-एनसीपी को महाराष्ट्र में 95-105 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार 10-20 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने जा रही है.
शुक्रवार को जारी हुए इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 130-140 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना 50-60 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.
दूसरी तरफ कांग्रेस को महाराष्ट्र में महज 45-55 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा. उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी भी महज 40-50 विधानसभा सीटों पर सिमट जाएगी. वहीं 10-20 विधानसभा सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत दर्ज करने वाले हैं.
कांग्रेस-एनसीपी की सीटों में इजाफा, बीजेपी को बहुमत नहीं-
पिछले महीने 26 सितंबर को भी इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल के आंकड़े जारी किए थे. जिसके मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 210 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि पिछले ओपिनियन पोल के मुकाबले इस बार बीजेपी-शिवसेना की सीटों में 10 सीटों का नुकसान देखा जा रहा है. पिछले ओपिनियन पोल में बीजेपी को अकेले ही पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी.
वहीं पूर्व में आए ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस-एनसीपी को 49 सीटों पर ही संतोष करना पड़ रहा था. मगर ताजा ओपिनियन पोल में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सीटें दोगुनी हो गई हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने में कांग्रेस-एनसीपी का ग्राफ हल्का बढ़ा है लेकिन बीजेपी-शिवसेना गठबंधन से कई गुना पीछे है और बहुमत के 145 सीटों के आंकड़ों को नहीं छू पा रहा है.
यहां क्लिक कर देखें 26 सितंबर को जारी हुए ओपिनियन पोल के आंकड़े-
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चुनाव के नतीजे मतदान के तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को जारी होंगे. सत्ताधारी बीजेपी-शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि महाराष्ट्र में यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
Also Read ये भी पढ़ें-
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…