India news manch: प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का राहुल पर निशाना, उनको इतना घमंड क्यों है ?

नई दिल्लीः इंडिया न्यूज के मंच पर देश के पूर्व राष्ट्रपति दिगवंत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने भी अपनी बात रखी। सवाल – जवाब के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा साथ हीं गंभीर आरोप भी लगाईं। इससे पहले उनके किताब ने सुर्खियां बटोरी थीं। जिसमें उन्होंने अपने पिता प्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधी को लेकर खुलासे किए थे। साथ ही किताब में पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्ता का भी जिक्र किया गया है।

राहुल पर निशाना

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें एरोगेंट करार दिया। साथ ही कहा कि उन्हें पार्टी से दूर रहना चाहिए। आगे बात करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि, 2014 में लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बाद जब राहुल गांधी बाबा के पास चुनावी विश्लेषण को लेकर आएं तो बाबा को लगा कि, वो अपने पार्टी के लिए नहीं किसी दूसरे पार्टी के लिए आएं थे। उस समय राहुल गांधी कांग्रेस का चेहरा थे और पार्टी जीत में जिस प्रकार के योगदान की जरुरत थी राहुल उसमें असमर्थ थे।

शर्मिष्ठा ने लिखा है किताब

शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स में पीएम पद की दौड़ से हटने के बाद सोनिया गांधी की अपने पिता से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है। इस किताब में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से पीएम पद को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि नहीं सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी। इस किताब में कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं शर्मिंष्ठा ने अपने पिता के राजनीतिक जीवन के कुछ नया खुलासा किया है। बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन रूपा प्रकाशन ने किया है।

Tags

inkhabarPARNAB MUKHARJEEPM modiRahul GandhiSHARMISHTA MUKHARJEE BOOKSHRMISHTA MUKHARJEESONI GANDHI
विज्ञापन