नई दिल्लीः इंडिया न्यूज के मंच पर देश के पूर्व राष्ट्रपति दिगवंत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने भी अपनी बात रखी। सवाल – जवाब के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधा साथ हीं गंभीर आरोप भी लगाईं। इससे पहले उनके किताब ने सुर्खियां बटोरी थीं। जिसमें उन्होंने अपने पिता प्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधी को लेकर खुलासे किए थे। साथ ही किताब में पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्ता का भी जिक्र किया गया है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें एरोगेंट करार दिया। साथ ही कहा कि उन्हें पार्टी से दूर रहना चाहिए। आगे बात करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि, 2014 में लोकसभा चुनाव में पराजित होने के बाद जब राहुल गांधी बाबा के पास चुनावी विश्लेषण को लेकर आएं तो बाबा को लगा कि, वो अपने पार्टी के लिए नहीं किसी दूसरे पार्टी के लिए आएं थे। उस समय राहुल गांधी कांग्रेस का चेहरा थे और पार्टी जीत में जिस प्रकार के योगदान की जरुरत थी राहुल उसमें असमर्थ थे।
शर्मिष्ठा ने अपनी आने वाली किताब इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स में पीएम पद की दौड़ से हटने के बाद सोनिया गांधी की अपने पिता से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है। इस किताब में वह लिखती हैं कि जब उन्होंने अपने पिता से पीएम पद को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि नहीं सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी। इस किताब में कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं शर्मिंष्ठा ने अपने पिता के राजनीतिक जीवन के कुछ नया खुलासा किया है। बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन रूपा प्रकाशन ने किया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…