नई दिल्लीः इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम इंडिया न्यूज मंच का आज दूसरा दिन है। ये सिलसिला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। कल जहां निरहुआ, इमरान प्रतापगढ़ी से लेकर तमाम दिग्गजों से अपनी बात रखी थी। वहीं आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंच पर अपनी बात रखी। अपनी बात रखते हुए वो विपक्ष पर […]
नई दिल्लीः इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम इंडिया न्यूज मंच का आज दूसरा दिन है। ये सिलसिला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। कल जहां निरहुआ, इमरान प्रतापगढ़ी से लेकर तमाम दिग्गजों से अपनी बात रखी थी। वहीं आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंच पर अपनी बात रखी। अपनी बात रखते हुए वो विपक्ष पर जमकर बरसे और धारा 370 को लेकर भी घेरा। बता दें कि यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है।
धारा 370 पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया है। अब इस मुद्दे को लेकर कुछ कहने को बचा नहीं है। अगर विपक्ष की राजनीति धारा 370 को लेकर चलती थी तो उनके लिए दुर्भाग्य की बात है। जानकारी दें दे कि उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए धारा 370 खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को सही करार दिया था। उच्चतम न्यायालय ने कहा था ये फैसला संवैधानिक तौर पर लिया गया।
तीन राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आने को लेकर अपनी बात रखते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी जो कहते है वो करते है। वो अपनी सभी वादों को पूरा करते है। विश्वकर्मा योजना को देख लिजिए वो हर के वर्ग को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को समझ आ गया की मोदी सरकार कैसी काम कर रही है। संकल्प यात्रा और अगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से ही प्रधानमंत्री मोदी लगातार लोगों को स्कीम दे रहे हैं।