India News Manch: मुग़ल है औवेसी के रोल मॉडल- सुधांशु त्रिवेदी

India News Manch Sudhanshu Trivedi नई दिल्ली. India News Manch Sudhanshu Trivedi दिल्ली के इम्पीरियल होटल में इंडिया न्यूज मंच पर आज देश के सभी मुद्दों को उठाया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कई बड़े नेताओं ने मंच से अपनी-अपनी बात रखी. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता, सुधांशु त्रिवेदी ने भी अपनी बात रखी […]

Advertisement
India News Manch: मुग़ल है औवेसी के रोल मॉडल- सुधांशु त्रिवेदी

Girish Chandra

  • December 16, 2021 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

India News Manch Sudhanshu Trivedi

नई दिल्ली. India News Manch Sudhanshu Trivedi दिल्ली के इम्पीरियल होटल में इंडिया न्यूज मंच पर आज देश के सभी मुद्दों को उठाया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कई बड़े नेताओं ने मंच से अपनी-अपनी बात रखी. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता, सुधांशु त्रिवेदी ने भी अपनी बात रखी और लखीमपुर खीरी की घटना पर अपना पक्ष रखा.

भाजपा निष्पक्षता की सरकार- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लखीमपुर घटना दर्दनाक थी, उसमें सिर्फ 4 लोगों की हत्या नहीं हुई थी टोटल 8 लोगों की हत्या की गई थी 4 किसानों की हत्या जबकि 4 अन्य लोगों की हत्या लाठी-डंडों से पीटकर की गई. उन्होंने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि सरकार और पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. सुधांशु त्रिवेदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि सपा की पूर्व सरकार में आपको याद होगा शाहजहांपुर में राममूर्ति वर्मा पत्रकार जलकर मर गए थे और इसपर मुलायम सिंह ने कहा था कि मैंने 16 हिंदू मरवा दिए।

जिन्ना और औवेसी में कोई अंतर नहीं

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुगलों ने 8सौ वर्षो तक राज किया और यही काम अब ओवैसी कर रहे है. 1920 में जिन्ना ने मुसलमानों को एकजुट किया और उनसे कहा कि अपने लिए अलग देश मागो, अब यही काम औवेसी कर रहे है. ओवैसी सिखों की बात कर रहे हैं, उन्हें ज्ञात होना चाइए मुगल काल में मुसलमानों ने सिखों और हिंदुओं पर कितने जुल्म किए थे. ओवैसी के रोल मॉडल मुगल हैं

यह भी पढ़ें:

अब 18 नहीं 21 वर्ष में होगी लड़कियों की शादी, कैबिनेट ने दी मंजूरी

India News Manch Nitin Gadkari कार निर्माताओं को 100 फीसदी बायो-एथेनाल पर चलने वाले इंजन बनाने के देंगे निर्देश

 

Tags

Advertisement