Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India news manch: इंडिया न्यूज के मंच से इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर हमला, मामा को बीजेपी ने सफाया कर दिया

India news manch: इंडिया न्यूज के मंच से इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर हमला, मामा को बीजेपी ने सफाया कर दिया

नई दिल्लीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मौका था हर साल तरह की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज की तरफ से आजोजित कि जाने वाली इंडिया न्यूज मंच का। इसका आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी क्नवेशन सेंटर में किया गया है। इस मंच पर इमरान प्रतापगढ़ी […]

Advertisement
India news manch: इंडिया न्यूज के मंच से इमरान प्रतापगढ़ी का बीजेपी पर हमला, मामा को बीजेपी ने सफाया कर दिया
  • December 13, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मौका था हर साल तरह की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज की तरफ से आजोजित कि जाने वाली इंडिया न्यूज मंच का। इसका आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी क्नवेशन सेंटर में किया गया है। इस मंच पर इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी फैक्टर से लेकर बिलकिस बानो तक की चर्चा की। साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। आइए जानते है क्या कहा उन्होंने

एनडीए सरकार पर बोला हमला

इमरान ने कहा कि जब बीजेपी चुनाव जीतती है तो पोस्टर में पीएम मोदी का नाम आगे कर देती है। अगर हारती है तो जेपी नड्डा का नाम आगे तर देती है। एमपी चुनाव परिणा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी शिवराज सिंह के कामकाज के आधार पर जीती लेकिन मामा को पार्टी से सफाया कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार इंडिया अलांयस से डर रही है। हमारी एकजुटता से इतना डर गए हैं कि इंडिया गठबंधन को इंडी अलायंस कहते है।

बिलकिस बानों का मुद्दा उठाया

इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी महिला सशक्तिकरण का नारा लगाती है। वहीं गुजरात में बिलकिस बानों के साथ अपराध करने वालों को माला पहना कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हम मानते है कि कांग्रेस से गलती हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मोदी फैक्टर क्यों काम नहीं किया। वहीं आगे इमरान ने कहा कि हम यह भी समझना चाहते है कि किन मुद्दों के आधार में जीत मिली है। अगर महंगाई जैसे मुद्दों की बात करे तो यह उच्च स्तर पर है।

Advertisement