Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India News Manch 2023: तेजस्वी सूर्या बोले- अंधेरे राजनीतिक माहौल में आशा की किरण हैं पीएम मोदी

India News Manch 2023: तेजस्वी सूर्या बोले- अंधेरे राजनीतिक माहौल में आशा की किरण हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ‘मंच’ में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंधेरे राजनीतिक माहौल में आशा किरण हैं. सूर्या ने 2011 के अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि हम युवाओं में गुस्से […]

Advertisement
(मंच में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या)
  • December 14, 2023 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ‘मंच’ में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंधेरे राजनीतिक माहौल में आशा किरण हैं. सूर्या ने 2011 के अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि हम युवाओं में गुस्से का उबाल था. हम देख रहे थे कि देश में राजनीति का इस्तेमाल निजी लाभ किया जा रहा था, न कि सार्वजनिक सेवा के लिए. यही वजह थी मैंने अन्ना हजारे आंदोलन में भाग लिया था. उस वक्त अंधेरे राजनीतिक माहौल में नरेंद्र मोदी आशा की किरण के रूप में दिखाई दिए थे.

सांसद तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा?

बीजेपी सांसद सूर्या ने कहा कि मैंने साल 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीति की शुरूआत की थी. अब मैं बेंगलुरु में एक लोकसभा सांसद के रूप में पिछले चार सालों से काम कर रहा हूं. इसके साथ ही पिछले 3 साल से मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा हूं. इन सभी अनुभवों के आधार पर मैं आपको बता सकता हूं कि सभी दल की राजनीति और सभी राजनेता एक जैसे नहीं होते हैं.

युवाओं को मौका देती है बीजेपी

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मुझे 6 वर्ष पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ हुई मेरी बातचीत अच्छी तरह से याद है. मैंने उनसे कहा था कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी इसलिए नहीं लेना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास फ्लाइट का टिकट खरीदने के लिए पैसा नहीं है. फ्लाइट का टिकट खरीदने में सक्षम नहीं हूं. सूर्या ने कहा कि एक वो वक्त था जब मेरे पास टिकट खरीदने का पैसा नहीं था और अब एक वक्त है जब सांसद हूं. इसके साथ ही तेजस्वी सूर्या ने यह भी कहा कि भाजपा युवाओं को मौका देती है.

यह भी पढ़ें-

Inkhabar Exclusive: जो काम पहले कांग्रेस करती थी वही अब बीजेपी कर रही है… ‘मंच’ पर बोले अखिलेश यादव

Advertisement