नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इंडिया न्यूज मंच का कार्यक्रम चल रहा है. यहां देश के बड़े दिग्गज नेताओं का जुटान हो रहा है. सभी नेता मंच के जरिए जनता के समक्ष अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंच कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों की खूब सराहना की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि वो पूरा करके दिखाया है. फिर चाहे वो आर्टिकल-370 हो या फिर तीन तलाक या राम मंदिर. पीएम मोदी ने सारे वादे पूरे किए हैं. इसके साथ ही ठाकुर ने कहा कि साल 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा.
बीजेपी नेता राम माधव ने इंडिया न्यूज मंच कार्यक्रम में बड़ा दावा किया है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राम माधव ने यहा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी को 2019 से भी बड़ा जनादेश मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की तरह ही अब बीजेपी दक्षिण भारत में भी मजबूत हो रही है. राम माधव ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया. राम माधव ने कहा कि अनुच्छेद-370 अब इतिहास बन चुका है.
India News Manch: 2024 में बीजेपी को 2019 से भी बड़ा जनादेश मिलेगा- राम माधव का बड़ा बयान
India News Manch 2023: जितना वंशवाद भाजपा में है, शायद ही किसी… ‘मंच’ कार्यक्रम में बोले राघव चड्ढा