India News Manch: निरहुआ का दावा-2024 में 400 सीटें जीतेगा NDA, विपक्ष EVM का रोना रोएगा

नई दिल्लीः इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम इंडिया न्यूज मंच की शुरुआत हो चुकी है। हस साल की तरह इस साल भी राजनीति से लेकर फिल्म जगत के दिग्गज इस कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे। इसका आयोजन दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। […]

Advertisement
India News Manch: निरहुआ का दावा-2024 में 400 सीटें जीतेगा NDA, विपक्ष EVM का रोना रोएगा

Sachin Kumar

  • December 13, 2023 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम इंडिया न्यूज मंच की शुरुआत हो चुकी है। हस साल की तरह इस साल भी राजनीति से लेकर फिल्म जगत के दिग्गज इस कार्यक्रम में अपनी बात रखेंगे। इसका आयोजन दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। इसी क्रम में आज इंडिया न्यूज मंच पर अपनी बात रखने भोजपुरी के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद ने खुलकर अपनी बात रखी और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भी रणनीति का खुलासा किया।

सोचा था कभी सांसद नहीं बन पाऊंगा

भोजपुरी फिल्म के दिग्गज कलाकारों में से एक दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था सांसद बन पाऊंगा। उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष बताते हुए कहा कि गरीबी में भी ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघर्ष का मजा लेना लेना शुरु करेंगे तो आनंद आना शुरु हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान ने सब कुछ तय कर रखा है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की ताकत से चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।

आजमगढ़ में विकास हुआ

निरहुआ ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि आजमगढ़ में बहुत विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में वो इतना विकास हुआ है जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती है। आजमगढ़ का रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनया जा रहा है। साथ ही हवाई यात्रा भी शुरु होने वाली है। उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के राज में असंभव कार्य भी संभव हुआ है।

सीएम योगी का जिक्र

इसके अलावा उन्होंने सीएम आदित्यानाथ योगी के बारे में बात करते हुए कहा कि सीएम योगी ने उन्हें सलाह दी है कि जो भी करना है आजमगढ़ से करिए। मैंने एक साल के अंदर आठ फिल्में आजमगढ़ से बनाई है। इसके अलावा तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और विपक्ष की हार पर उन्होंने गीत गाए। निरहुआ ने कहा कि विपक्ष ईवीएम का रोना रोता रह जाएगा और एनडीए की सरकार फिर से 2024 में 400 सीटें जीतकर आएगी।

Advertisement