नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया न्यूज मंच’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. चड्ढा ने कहा कि भाजपा वंशवाद और भ्रष्टाचार की बात करती है. लेकिन सच तो यह है कि जितना वंशवाद और भ्रष्टाचार बीजेपी में है, शायद ही देश के किसी अन्य दल में होगा.
इसके साथ ही राघव चड्ढा ने विपक्षी महागठबंधन इडिया पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने रहा कि देश की जनता इस वक्त एक विकल्प की तलाश कर रही है. दिल्ली और पंजाब में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के सवाल पर भी चड्ढा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे की चर्चा हम सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं करते हैं.
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि देश की जनता को विश्वास होना चाहिए की ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग जब सत्ता में आएंगे तो विकास होगा. देश आगे बढ़ेगा. यहां अच्छे स्कूल होंगे. अच्छे इंफ्राट्रक्चर होगा. राज्यसभा सांसद चड्ढा ने कहा कि देश को नया विकल्प जरूर मिलना चाहिए.
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…