Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडिया न्यूज के महारष्ट्र मंच से मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह ने कहा, दाउद इब्राहिम को भारत लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं

इंडिया न्यूज के महारष्ट्र मंच से मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह ने कहा, दाउद इब्राहिम को भारत लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं

मुंबई में आयोजित इंडिया न्यूज कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच पर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम और मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर एम एन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. पूर्व कमीश्नर एम एन सिंह ने मंच पर कहा कि सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाने के लिए गंभीर नहीं है.

Advertisement
India News Maharastra Manch: ex commissioner mn singh, advocate ujjwal nikam on manch, mn singh says government is not serious over dawood ibrahim
  • July 28, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. इंडिया न्यूज के महाराष्ट्र मंच पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह और देश के जाने-माने सरकारी वकील उज्जवल निकम ने एक साथ मंच साझा किया है. पूर्व कमिश्नर एम एन सिंह ने मंच पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने पर कहा कि सरकार दाऊद को लाने के लिए गंभीर नहीं है. मुंबई में होने वाली गैंगेस्टर गतिविधियों पर एम एन सिंह ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में गैंगेस्टर एक्टिविटी पूरी तरह खत्म तो नहीं लेकिन नियंत्रित जरूर की जा सकती है.

एम एन सिंह ने बताया कि दाऊद ने सरेंडर करने की शर्त रखी थी. लेकिन उसकी शर्त नजरबंद होने की थी. वहीं एम एन सिंह ने दावे से बताया कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है. उन्होंने बताया कि दाऊद का दुबई में आना जाना छिपकर होता है. पूर्व कमिश्नर ने कहा कि भारत में दाऊद का इस समय कोई बड़ा कारोबार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर अमेरिका चाहे तो दाऊद को वापस लाया जा सकता है.

वहीं देश के जाने-माने वकील उज्जवल निकम ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के बारे में ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि दाऊद एक मोस्ट-वाटेंड अपराधी है. उज्जवल निकम ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कहता है कि सरकार के पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और मीडिया इस बात को मान भी लेती है. जो कि बहुत दुख की बात है. उन्होंने कहा कि दाऊद के खिलाफ पक्के सबूत हैं.

इसके साथ ही वकील उज्जवल निकम ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और मुंबई 26/11 हमलों का मुख्य आंतकी अजमल आमिर कसाब के मामले में भारतीय मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर तथ्यों को पेश किया है. उज्जवल निकम ने कहा कि कि ऐसे आरोपी कई बार चालबाजी करते हैं और मीडिया के लोग उनके बनाए हुए जाल में फंस जाते हैं.

India News Maharastra Manch: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में बोले मधुर भंडारकर- पॉलिटिक्स पर फिल्म नहीं बनाऊंगा

Maharashtra Manch: दिव्या दत्ता ने कहा- यौन शोषण के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत, आवाज उठाने वाली महिलाओं के साथ खड़े हों

Tags

Advertisement