India News Maharashtra Manch: मुंबई में शुरु हुए इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि अगर शिवसेना और बीजेपी लोकसभा चुनाव साथ नहीं लड़ें तो वोटों के बंट जाने से दोनों का नुकसान होगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर दावा किया कि वे अभी अगले 10 साल तक विपक्ष में ही रहेंगे.
मुंबई. मुंबई में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस शामिल हुए. देवेंद्र फडनवीस ने मराठा आंदोलन को लेकर कहा कि कई सरकारें आईं लेकिन 30 सालों के इस आंदोलन में हमारी सरकार ने ही इसके लिए कानून तैयार किया. महाराष्ट्र सरकार ने इस आरक्षण को प्रमाणिकता के साथ देने का प्रयास किया. फिलहाल मामला कोर्ट में होने से कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए 50 प्रतिशत फीस कम की गई. हमने एक सारथी संस्था तैयार की जिससे समाज को आगे ले जाने के लिए अलग अलग बिंदुओं पर काम हुआ. इसके साथ ही हमने राज्य के किसानों का डेढ़ लाख तक का कर्ज माफ किया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि अगर जीएसटी काउंसिल पैट्रोल डीजल को जीएसटी में लाना चाहता है तो हम उसका समर्थन करेंगे. हालांकि जब तक जीएसटी पूरी तरह से क्रिया में न आए हमे रुकना चाहिए ताकि मुश्किल पड़ने पर स्थिति को संभाला जा सके. फडनवीस ने राज्य में मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी और शिवसेना मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में जमा हो रहे बरसात के पानी के समाधान के लिए हमारी सरकार कई सारे प्रोजेक्ट लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि 5 साल के भीतर मुंबई के 90 लाख लोग मेट्रो का लाभ उठा सकेंगे.
शिवसेना और बीजेपी के विचार अलग है लेकिन हिंदुत्व और राष्ट्रियता के विचार पर हम साथ है. कुछ चीजों पर विचार अलग हैं तो रास्ता निकाला गया है. हम अपने अभिमान को दूर कर साथ मिल कर काम कर रहे हैं. हम सामना नहीं पढ़ते हम बस मानते हैं जब उद्धव ठाकरे खुद कुछ कहते हैं. शिवसेना कभी अलग चुनाव नहीं लड़ेगी क्योंकि इससे उसका और बीजेपी दोनों का ही नुकसान होगा. विचारों से हम काफी पास है. बूजेपू का नेचुरल एलाइंस शिवसेना के साथ ही हो सकता है.
चर्चा से करेंगे सार्थक निर्णय #MaharshtraManch #IndiaNewsManch
Live: https://t.co/tAdOzxnOwO
For more latest updates, follow @Inkhabar Now! pic.twitter.com/3V3xBWsxxU— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
FDI 47% महाराष्ट्र को मिला #MaharshtraManch #IndiaNewsManch @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/8XTE9zV36w
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
हमने किसानो का 1.5 लाख तक का कर्ज़ा माफ़ किया #MaharshtraManch #IndiaNewsManch@Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra pic.twitter.com/8wzDZSfyDr
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
इंडिया न्यूज के 'महाराष्ट्र मंच' कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis#IndiaNewsManch #MumbaiManch #MaharashtraManch pic.twitter.com/datMVq9j9M
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
हाल ही में संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर फडनवीस ने कहा कि उन्हें और तथ्यों और तैयारी के साथ आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि विपक्ष समुदायिक फूट डालना चाहता है. फडनवीस ने कहा कि राहुल अभी अगले 10 साल तक विपक्ष में रहेंगे.