इंडिया न्यूज कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. अच्छे दिनों पर सवालों को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर कोई मानता है कि अच्छे दिन हैं तो अच्छे दिन हैं. यह पूरी तरह आपके मानने के ऊपर निर्भर करता है.
मुंबई. नरेंद्र मोदी सरकार में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. मंच पर नितिन गडकरी ने पूछे गए सभी सवालों को बेझिझक जवाब दिए. नितिन गडकरी ने कहा कि बुरे वक्त में जिन लोगों ने हमारा साथ दिया था, उनका साथ हम अच्छे दिनों में कभी नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अच्छे दिनों के सवाल पर कहा कि अगर आप मानते हैं कि अच्छे दिन हैं तो अच्छे दिन हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन मानने के ऊपर पूरी तरह निर्भर करता है.
भारत सरकार की रसोई गैस हर घऱ पहुंचाने वाली उज्जवला योजना पर नितिन गडकरी ने कहा कि देश में करीब 4.5 करोड़ गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत रसौई गैस दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि क्या ये अच्छे दिन नहीं है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अच्छे दिनों को लेकर आगे कहा कि पिछले 10 सालों के तुलना में आज जो भी चीजे जनता के हित के लिए अच्छी हो रही हैं, यहीं हैं अच्छे दिन.
#MaharashtraManch आरक्षण हर समस्या का हल नहीं, आर्थिक आधार पर आरक्षण के संबंध में सबको साथ आना चाहिए, मराठा आरक्षण आंदोलन पर नितिन गड़करी #IndiaNewsManch https://t.co/QlFTEIzY8q … … … … @nitin_gadkari pic.twitter.com/Dtz9xiSRn8
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
#MaharashtraManch आप मानते हैं कि अच्छे दिन हैं तो अच्छे दिन हैं. ये मानने के ऊपर निर्भर करता है. नितिन गडकरी #IndiaNewsManch https://t.co/QlFTEIzY8q … … … @nitin_gadkari pic.twitter.com/JIcAtQOjY3
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
#MaharashtraManch अच्छे दिन कभी नहीं आते हैं. रोटी, कपड़ा और मकान मिलता है तो वो ही अच्छे दिन हैं- नितिन गडकरी #IndiaNewsManch https://t.co/QlFTEIzY8q … @nitin_gadkari pic.twitter.com/Erh2pdhm0f
— InKhabar (@Inkhabar) July 28, 2018
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी भी अच्छे दिन नहीं आते हैं. अगर एक व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान मिलता है तो वो उसके लिए अच्छे दिन ही होते हैं. वहीं नितिन गडकरी ने हाल ही तूल पकड़े मराठा आंदोलन के मामले पर कहा कि किसी भी समस्या का हल सिर्फ आरक्षण नहीं होता है. नितिन गडकरी ने कहा कि सभी को आर्थिक आधार पर आरक्षण के संबंध में आगे बढ़कर आना चाहिए.