NDMA Meeting नई दिल्ली . NDMA Meeting देशभर में कोरोना का कहर जारी है, पिछले हफ्ते के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2 लाख 85 हजार मामलें सामने आए हैं. वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 655 लोगों […]
नई दिल्ली . NDMA Meeting देशभर में कोरोना का कहर जारी है, पिछले हफ्ते के मुकाबले देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 2 लाख 85 हजार मामलें सामने आए हैं. वहीँ इस वायरस से बीते 24 घंटो में 655 लोगों की मौत हुई हैं. राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते के मुकाबले अब राजधानी में रोज 10,000 से कम केस सामने आ रहे है. इस बीच आज प्रदेश के 1600 से ज़्यादा बच्चो के माता-पिता ने प्रदेश के डिप्टी सीएम को स्कूल खोलने के सन्दर्भ में एक प्रस्ताव दिया। अब ख़बरें सामने है कि कल स्कूलों को लेकर दिल्ली NDMA की बैठक होनी है, जिसमे बच्चो के हित में फैसला आ सकता है.
Delhi Education Minister Manish Sisodia: A delegation of parents of Delhi's children submitted a memorandum to me signed by more than 1600 parents for reopening of schools. I agree with their demands. A generation of children will be left behind if we do not open our schools now. pic.twitter.com/D9oRZdMVGK
— ANI (@ANI) January 26, 2022
माता-पिताओ के द्वारा दिए गए प्रस्थाव पर डिप्टी सीमा मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं सभी अभिभावकों की बात समझता हूँ इसलिए में उनके दिए प्रस्थाव से सहमत हूँ. उन्होंने कहा कि यदि हम स्कूल जल्द नहीं खोलते हैं तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे रह जाएगी।
देश में एक ओर जहाँ तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, तो वहीं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में राहत देखने को मिल रही है. राजधानी में 24 घंटों में कोरोना के 7,498 नए केस सामने आए हैं. बीते दिन राजधानी में कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए थे और 31 मौतें हुई थी, बुधवार को कोरोना मामलों में बढ़ोतरी तो देखने को मिल रही है लेकिन मौत के आंकड़ें में मामूली कमी देखने को मिल रही है.