नई दिल्ली. National people party नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) की नेता और मेघालय से लोकसभा सांसद अगाथा संगमा ने रविवार को NDA सहयोगियों की बैठक में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि जिस प्रकार सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, […]
नई दिल्ली. National people party नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) की नेता और मेघालय से लोकसभा सांसद अगाथा संगमा ने रविवार को NDA सहयोगियों की बैठक में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि जिस प्रकार सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, उसी प्रकार सरकार सीएए को भी निरस्त करें। अगाथा संगमा ने बताया कि सरकार ने कृषि कानूनों को लोगों के हित के लिए वापस लिया है, इसी प्रकार सरकार को सीएए (CAA) निरस्त कर देना चाइए। उन्होंने कहा कि मैंने यह मांग अपनी पार्टी और उत्तर-पूर्व के लोगों की ओर से की है.’