Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एनपीपी नेता अगाथा संगमा ने सरकार से की CAA खत्म करने की मांग

एनपीपी नेता अगाथा संगमा ने सरकार से की CAA खत्म करने की मांग

नई दिल्ली. National people party नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) की नेता और मेघालय से लोकसभा सांसद अगाथा संगमा ने रविवार को NDA सहयोगियों की बैठक में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि जिस प्रकार सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, […]

Advertisement
National people party
  • November 28, 2021 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. National people party नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) की नेता और मेघालय से लोकसभा सांसद अगाथा संगमा ने रविवार को NDA सहयोगियों की बैठक में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि जिस प्रकार सरकार ने तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, उसी प्रकार सरकार सीएए को भी निरस्त करें। अगाथा संगमा ने बताया कि सरकार ने कृषि कानूनों को लोगों के हित के लिए वापस लिया है, इसी प्रकार सरकार को सीएए (CAA) निरस्त कर देना चाइए। उन्होंने कहा कि मैंने यह मांग अपनी पार्टी और उत्तर-पूर्व के लोगों की ओर से की है.’

यह भी पढ़ें: 

यूके के बाद, ये देश कोरोनावायरस के नाते वायरस ओमिक्रान की चपेट में आये

IND vs NZ 1st Test Day 4 End: दूसरी पारी में 284 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम की खराब शुरूआत

 

Tags

Advertisement