नई दिल्ली: पेशावर में हुए फिदायीन हमले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100 के करीब पहुँच गया है. इस हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला कर रख दिया है. जहां भारत ने भी आत्मघाती हमले की निंदा की है और शोक जताया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची […]
नई दिल्ली: पेशावर में हुए फिदायीन हमले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100 के करीब पहुँच गया है. इस हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला कर रख दिया है. जहां भारत ने भी आत्मघाती हमले की निंदा की है और शोक जताया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया साझा की है.
"India extends its deep condolences to the families of the victims of the terror attack in Peshawar yesterday. We strongly condemn this attack, which has taken the lives of so many people," tweets MEA spokesperson Arindam Bagchi
(file pic) https://t.co/uBroBLrq1K pic.twitter.com/IMvi3BKDrv
— ANI (@ANI) January 31, 2023
प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा “कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति भारत अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं, जिसने कई लोगों की जान ली है।”
बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में जोहर की नमाज ख़त्म हुई थी। इस धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने इस धमाके के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इस मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकाले जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल इस पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है, जहां केवल एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। घायलों में से कई ऐसे हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
खबरों की मानें तो दोपहर करीब 1:40 बजे यह धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने सामने आए हैं। पिछले साल 16 मई को भी पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था। MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास यह हमला किया गया था। इसमें एक महिला की मौत हुई थी और अन्य 8 लोगों ने जान गवाई थी। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार