मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

नई दिल्ली, आज के साइबर युग में अकाउंट्स हैक किये जाने की समस्या बहुत बढ़ गई है, इसी कड़ी में अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. इस पर द बीन्जड्रॉप डॉट कॉम के नाम से ट्वीट्स किये जा रहे हैं, इन ट्वीट्स में लिखा है कि ” हम बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के लिए सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम सभी NFT ट्रेडर्स के लिए कम्यूनिटी में अगले 2 घंटे के लिए एयरड्रॉप भी खोल रहे हैं.”

बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के लिए किए जा रहे ट्वीट्स

मौसम विभाग के अकाउंट से जैसे ही ऐसे ट्वीट किए गए वैसे ही इस दिशा में अधिकारियों का ध्यान गया और पता चला कि अकाउंट हैक हो गया है. मौसम विभाग के अकाउंट से द बीन्जड्रॉप डॉट कॉम के नाम से ट्वीट्स किये जा रहे हैं, इन ट्वीट्स में लिखा है कि ” हम बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन के लिए सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम सभी NFT ट्रेडर्स के लिए कम्यूनिटी में अगले 2 घंटे के लिए एयरड्रॉप भी खोल रहे हैं.” इसके अलावा मौसम विभाग के ट्विटर हैंडल पर अनजान ट्विटर हैंडल्स को टैग भी किया जा रहा है, फिलहाल सरकार के अधिकारी और आईटी इंजीनियर्स इस समस्या को निपटाने में लगे हैं.

सीएम योगी का अकाउंट भी हुआ था हैक

बता दें कि कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) हैक हो गया था. हैक करने वाले ने अकाउंट की डीपी भी बदल दी थी, अब ठीक इसी तरह मौसम विभाग की डीपी में भी कोई तस्वीर नज़र नहीं आ रही है. साथ ही, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का नाम भी हैंडल से गायब है. वेरिफाइड ब्लू टिक के सामने सिर्फ एक बिंदु यानि (.) दिख रहा है. मौसम विभाग द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स में सिर्फ अलग-अलग लोगों को टैग किये जाने वाले ट्वीट्स ही नज़र आ रहे हैं.

रणबीर आलिया का हनीमून प्लान हुआ कैंसिल?

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

 

Tags

CM Yogicm yogi adityanathIMD Twitter accountIMD Twitter account hackedIndia Meteorological Department's Twitter account hackedNFTट्विटर अकाउंटभारतीय मौसम विज्ञान विभागभारतीय मौसम विभागभारतीय मौसम विभाग का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
विज्ञापन