INDIA Meeting Discussion: विपक्षी गठबंधन की बैठक में इन बातों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक हुई है. इस बैठक (INDIA Meeting Discussion) में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे और साझा जनसभाओं पर चर्चा हुई है. इसके अलावा इस दौरान नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी […]

Advertisement
INDIA Meeting Discussion: विपक्षी गठबंधन की बैठक में इन बातों पर हुई चर्चा

Manisha Singh

  • December 19, 2023 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मंगलवार यानी 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक हुई है. इस बैठक (INDIA Meeting Discussion) में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे और साझा जनसभाओं पर चर्चा हुई है. इसके अलावा इस दौरान नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इंडिया गठबंधन की इस बैठक (INDIA Meeting Discussion) में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. अशोक होटल में आयोजित यह बैठक हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है. सूत्रों की मानें, तो इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने और सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है. इसके साथ ही बैठक में नए सिरे से रणनीति बनाने और साझा जनसभाओं पर भी विचार किया गया.

ममता ने रखा यह प्रस्ताव

इंडिया गठबंधन की मंगलवार को हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा है. बैठक में मौजूद कई नेता ममता के इस प्रस्ताव के पक्ष में थे. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसपर बाद में विचार करने को कहा.

यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A Meeting: ममता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा

Advertisement