Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने हैदरपोरा एनकाउंटर पर उठाए सवाल, केंद्र को घेरा

फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने हैदरपोरा एनकाउंटर पर उठाए सवाल, केंद्र को घेरा

जम्मू कश्मीर. hyderpora encounter जम्मू कश्मीर में सोमवार को श्रीनगर के हैदरपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुड़भेड़ की घटना सामने आई थी. इस मुड़भेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा […]

Advertisement
hyderpora encounter
  • November 16, 2021 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर. hyderpora encounter जम्मू कश्मीर में सोमवार को श्रीनगर के हैदरपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुड़भेड़ की घटना सामने आई थी. इस मुड़भेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने नाराजगी ज़ाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हैदरपोरा में 3 स्थानीय नागरिकों को आतंकी बताकर हत्या कर दी गई. सेना के पास मारे गए लोगों के लिए कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्होंने फिर भी उन्हें आतंकियों का ग्राउंड वर्कर करार दिया है. मेहबूबा ने कहा -मोदी सरकार गलती कर रही है, नागरिकों को आतंकी बताकर उनकी हत्या कर रही है, इस मामलें में न्यायिक जांच होनी चाइए। उन्होंने कहा कि इस मामलें में पाकिस्तान को गलत नहीं कह सकती, हमारे नागरिक मारे गए है. इस विषय में अधिकारियों से बात करूंगी।

इसके अलावा मेहबूबा मुफ़्ती से आज केंद्र सरकार के लिए गए फैसले को सही बताया और कहा कि मोदी सरकार ने सिख समुदाय के लोगो के लिए अच्छा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पीओके पर भी शारदापीठ खोली जाए ताकि कश्मीरी पंडित वहां जा सकें.मेहबूबा मुफ़्ती के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला के बेटे ने भी हैदरपोरा एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के खिलाफ सवाल उठ रहे है, जिसपर विस्वस्नीय जवाब दिए जाने की जरूरत है.’

यह भी पढ़ें:

Raghav Juyaal Controversy: राघव जुयाल के इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर हो रहा बवाल

Airline Jet Order आकाश एयर ने दिया 72 बोइंग जेट का आर्डर

 

Tags

Advertisement