Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को रजवार इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद मिला है. दरअसल, घाटी में आतंकियों […]
जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को रजवार इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद मिला है. दरअसल, घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के खिलाफ कई स्तरों पर अभियान चला रही है. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं.
Jammu & Kashmir | Handwara Police arrested a terrorist of JeM outfit from Rajwar area; recovered arms & ammunition
— ANI (@ANI) February 21, 2022
जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना मिलकर लगातार घाटी एम् सर्च ऑपरेशन चला रही है और ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों को ढेर कर रही है. पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकी बोखलाए हुए है और नापाक साजिशो को अंजाम देने की फ़िराक में लगे हुए हैं. आतंकियों के जमीनी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. एनआईए के अलावा ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं’
कुछ समय पहले सेना और अनंतनाग पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस को तीन खूंखार आतंकवादियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री मिली थी.