Advertisement

National Startup Day: देश में स्टार्टअप तेज़ी से बड़े, 47 % में कम से कम एक महिला हैं प्रबंध निदेशक

नई दिल्ली: स्टार्टअप के लिए भारत दुनिया का तीसरा सबसे आकर्षक देश है, और अपने उत्कृष्ट स्टार्टअप इकोसिस्टम की बदौलत भारत में स्टार्टअप हर साल 36 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा हैं, और इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. दरअसल 2023 में 36,000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिली है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन […]

Advertisement
National Startup Day: देश में स्टार्टअप तेज़ी से बड़े, 47 % में कम से कम एक महिला हैं प्रबंध निदेशक
  • January 16, 2024 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: स्टार्टअप के लिए भारत दुनिया का तीसरा सबसे आकर्षक देश है, और अपने उत्कृष्ट स्टार्टअप इकोसिस्टम की बदौलत भारत में स्टार्टअप हर साल 36 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा हैं, और इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. दरअसल 2023 में 36,000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता मिली है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के मुताबिक 31 अक्टूबर, 2023 तक देश में 1,14,902 स्टार्टअप है, और 47% स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला सीईओ है.

निवेश को प्रोत्साहित करने केSTARTUPs AND THEIR CONTRIBUTION TO INDIAN ECONOMY

देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की गई थी. बता दें कि पिछले छह सालों में भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत हुआ है, और भारत वैज्ञानिक प्रकाशनों की गुणवत्ता के मामले में पहले स्थान पर, नवाचार की गुणवत्ता के मामले में दूसरे स्थान पर और यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है. दरअसल इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया स्टार्टअप फंडिंग स्कीम (एसआईएसएफएस) के द्वारा भारत सरकार ने नए स्टार्टअप को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए 2021-22 से शुरू होने वाले अगले 4 सालों में 945 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है.

देश में हर साल बढ़ रहे हैं स्टार्टअपNasscom selects 26 Indian startups to unlock generative AI potential | Zee  Business

यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है, और भारत में इस समय 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं. दरअसल ऐसे लाखों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, और जब किसी स्टार्टअप का मूल्य 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8.3 बिलियन रुपये) से अधिक हो जाता है, तो उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है, और 2025 तक भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या 150 से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि 2030 तक भारतीय स्टार्टअप्स की कुल पूंजी $300 बिलियन से अधिक होने का अनुमान है, और ये वर्तमान में लगभग $150 बिलियन है.

2024 Female Leads: महिला किरदारों वाली ये फिल्में 2024 में मचाएंगी धूम, लिस्ट में होंगे दमदार नाम

Advertisement