नई दिल्ली: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात तीनों सेनाओं के नेता से हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहा मौजूद थे. गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहने नज़र आए है. पीएम मोदी की ये पगड़ी बंदनी पगड़ी की तरह दिखती है.
प्रधानमंत्री मोदी के पगड़ी में वैसे तो कई रंग है, लेकिन केसरी रंग सबसे ज्यादा निखर रहा है. साथ ही इस रंग को भगवान राम का पसंदीदा रंग माना जाता है, और इस वजह से उनकी पगड़ी को भगवान राम के रंग से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की और रामलला की मूर्ति का अनावरण भी किया, और गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने इस पगड़ी को पहनकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को पेश किया है.
इस गणतंत्र दिवस पर झांकी, परेड और थीम के केंद्र में महिलाएं हैं. बता दें कि पहले परेड हमेशा सैन्य बैंड के साथ शुरू होती थी, लेकिन इस बार देश भर से 100 सांस्कृतिक हस्तियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ परेड की शुरुआत की, और इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, और महिला आधारित गणतंत्र दिवस थीम के द्वारा परेड में पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी भी कर्तव्य पथ पर मार्च करती हुए दिखाई दे रही हैं. दरअसल इसमें कैप्टन शरण्या राव थलसेना की टुकड़ी का नेतृत्व कर रही हैं, और 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत कर रहा है.
Ayodhya Ram Mandir : 3500 करोड़ की संपदा के मालिक हैं रामलला, भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ था दान
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…