Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘भारत UNSC का स्थायी सदस्य बनने का प्रबल दावेदार’-सऊदी दौरे में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

‘भारत UNSC का स्थायी सदस्य बनने का प्रबल दावेदार’-सऊदी दौरे में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

UNSC: नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त सऊदी अरब के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने अपने एक संबोधन के दौरान भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने का प्रबल दावेदार बताया है। भारत वैश्विक स्तर पर मजबूत हुआ एस जयशंकर कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के […]

Advertisement
‘भारत UNSC का स्थायी सदस्य बनने का प्रबल दावेदार’-सऊदी दौरे में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
  • September 12, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

UNSC:

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त सऊदी अरब के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने अपने एक संबोधन के दौरान भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने का प्रबल दावेदार बताया है।

भारत वैश्विक स्तर पर मजबूत हुआ

एस जयशंकर कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने तत्पर रहा है। इसके साथ ही वैश्विक परिस्थितियों के अनुकूल कदम भी उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, परमाणु ऊर्जा, तकनीकी केंद्र और वैश्विक जुड़ाव की परंपरा के रूप में भारत के पास सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होने की योग्यता रखता है।

UNSC को प्रसांगिक होने की जरूरत

विदेश मंत्री एस जयशंकर सऊदी गजट अखबार को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि परिषद को ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी प्रासंगिक बने रहना जरूरी है।विदेश मंत्री के अनुसार यूएनएससी को नये वैश्विक परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए।

प्रवासी भारतीयों से मिले विदेश मंत्री

बता दें कि अपने सऊदी दौरे पर एस जयशंकर ने कल रियाद में प्रवासी भारतीयों से मिले। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्ध से दुनियाभर में तेल की कीमतें बढ़ी हैं। इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। एस जयशंकर ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और उच्च आय वाला देश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।

एस जयशंकर की पहली सऊदी यात्रा

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर दोनों देश के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए। विदेश मंत्री के तौर पर वह पहली बार सऊदी अरब की यात्रा पर है। उन्होंने इस दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात की है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement