INDIA: 17 दिसंबर को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, क्या नीतीश कुमार और ममता बनर्जी होंगे शामिल ?

नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रस्तावित 6 दिसंबर वाली बैठक रद्द होने के बाद एक बार नए सिरे से बैठकी समय – सीमा तय की गई है। बता दें कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में पश्चम बंगाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे इसके बारे में जानकारी नही है […]

Advertisement
INDIA: 17 दिसंबर को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, क्या नीतीश कुमार और ममता बनर्जी होंगे शामिल ?

Sachin Kumar

  • December 5, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रस्तावित 6 दिसंबर वाली बैठक रद्द होने के बाद एक बार नए सिरे से बैठकी समय – सीमा तय की गई है। बता दें कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में पश्चम बंगाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे इसके बारे में जानकारी नही है और मेरा कार्यक्रम पहले से तय है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बैठक में भाग लेने से मना कर दिया था। अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अगली बैठक की जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि इस बैठक में सभी नेता भाग लेंगे।

ममता बनर्जी से सवाल पर राजद सुप्रीमो का जवाब

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सामने आए और उन्होंने ममता बनर्जी की नाराजगी के सवाल पर सीधे-सीधे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बैठक होगी। सब रहेंगे। राजद सुप्रीमो के सब रहेंगे वाले बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि इंडी एलांयस की बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे और ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। इससे पहले अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, नीतीश कुमार के न आने के कारण बैठक रद्द करनी पड़ी थी।

नीतीश कुमार के मंत्री ने दी सफाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते मंत्री में से एक विजय कुमार चौधरी ने कहा- “हर चुनाव, चाहे वह एक प्रदेश में हो या अनेक राज्यों में, कुछ साफ संदेश देता है। पांच राज्यों में से चार राज्यों से स्पष्ट संदेश दिख रहा है कि इंडिया एलायंस के सभी घटक दलों को बहुत समझदारी से काम करना होगा। इस चुनाव मे भी इंडिया एलायंस एकजुट होकर चुनाव नही लड़ा था। हमलोग शुरू से कहते हैं कि आपस की समझदारी बननी चाहिए।

Advertisement