पेरिस पैरालंपिक में भारत ने लहराया परचम, पीएम मोदी आज ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए होंगे रवाना

नई दिल्ली: भारत के लिए पुरुषों की भाला फेंक F46 में ‘अजीत सिंह’ ने रजत पदक और ‘सुंदर सिंह गुर्जर’ ने कांस्य पदक जीता है. खेलों के छठे दिन भारत ने ऊंची कूद और भाला फेंक दोनों में रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दिन भारत ने कुल पांच पदक जीते.

1. पेरिस पैरालंपिक में भारत

पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 20 हो गई. यह पैरालिंपिक के इतिहास में एक संस्करण में भारत के पदकों की सबसे अधिक संख्या है.  इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे. ब्रुनेई में पीएम मोदी की बातचीत में रक्षा और ऊर्जा संबंधों पर खास फोकस रहेगा.

2. P.M  मोदी आज ब्रुनेई से सिंगापुर

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर का दौरा करेंगे. छह साल में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली सिंगापुर यात्रा होगी.

3. पति जहीर के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने…

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमे जोड़े को आसमान में ऊपर जाते और फिर नीचे आते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार में क्या-क्या करना पड़ता है.

4. वित्त वर्ष की पहली तिमाही

नए वित्त वर्ष में विदेशी निवेश के प्रवाह में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में करीब 48 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 16 अरब डॉलर को पार कर गया.

5. आज राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में रैली

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस गठबंधन के कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज यानि (4 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल की इस रैली के साथ ही कांग्रेस का चुनाव अभियान भी शुरू हो जाएगा. घाटी में 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है.

Also read…

बंगाल विधानसभा में एंटी रेप विधेयक पास, जानिए बिल की 10 बड़ी बातें

 

Tags

banking financeforeign direct investmentgovernment financesIndiainkhabarP.M Modi from Brunei to Singapore todayParis ParalympicsSonakshi-Zaheertoday inkhabar hindi newsToday Rahul Gandhi rally in Jammu and Kashmir
विज्ञापन