तमिलनाडु. Heavy rain alert तमिलनाडु में तेज बारिश के चलते हालत गंभीर है और आम जन जीवन बेहाल हो चूका है. चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत है. कई लोगों के घर पानी में डूब चुके है, लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए बारिश के पानी में तैर कर जाना पड़ रहा […]
तमिलनाडु. Heavy rain alert तमिलनाडु में तेज बारिश के चलते हालत गंभीर है और आम जन जीवन बेहाल हो चूका है. चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत है. कई लोगों के घर पानी में डूब चुके है, लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए बारिश के पानी में तैर कर जाना पड़ रहा है. चेन्नई के अस्पतालों में भी बारिश का असर देखा गया है और अस्पतालों के गेट पानी में डूब गए है. बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में लगातार भारी बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है. बता दें 2015 के बाद शहर में पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है।
प्रशासन ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर है और छतिग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं. तमिलनाडु में वर्तमान मौसम की स्थिति पर आईएमडी के डीडीजीएम डॉ. एस. बालचंद्रन ने बताया कि कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के डीडीजीएम डॉ. एस. बालचंद्रन ने कहा कि ‘मछुआरों को 9 से 11 नवंबर तक दक्षिण आंध्र, तमिलनाडु तट और निकटवर्ती श्रीलंका तट की ओर नहीं जाने की सलाह दी जाती है. बालचंद्रन ने बताया कि पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, कराईकल में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुड्डालोर, विलुप्पुरम, शिवगंगा, रामनाथपुरम और कराईकल में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि 11 तारीख के लिए तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विलुप्पुरम, तिरुवन्नामलाई में रेड अलर्ट जारी है.
चेन्नई में भारी बारिश के चलते हालात तनावपूर्ण है. कई निचले इलाकों में पानी 2 फुट तक घुस गया है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में बड़ा खतरा मंडरा रहा है. यह अगले 24 घंटे में एक चक्रवाती तूफान पहुंच सकता है, जिससे भारी नुकसान होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के 13 जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का संकेत देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ इलाकों में 11 नवंबर तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है
For today, red alerts issued are for Pudukkottai, Ramanathapuram, Karaikal;
For tomorrow, Cuddalore, Viluppuram, Sivaganga, Ramanathapuram, Karaikal;
For 11th, Thiruvallur, Chennai, Kanchipuram, Chengalpattu, Viluppuram, Tiruvannamalai: Dr S Balachandran, DDGM-IMD,on TN weather pic.twitter.com/8FP0oTESyR— ANI (@ANI) November 9, 2021