Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कराची में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों कीतोड़फोड़ को लेकर भारत ने दिया ये बड़ा बयान

कराची में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों कीतोड़फोड़ को लेकर भारत ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार किया जा रहा है और वे परेशान हैं। दरअसल, कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर तोड़ फोड़ की गई। इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम […]

Advertisement
कराची में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों कीतोड़फोड़ को लेकर भारत ने दिया ये बड़ा बयान
  • June 10, 2022 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार किया जा रहा है और वे परेशान हैं। दरअसल, कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर तोड़ फोड़ की गई।

इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है।’ बागची ने गुरुवार को कहा, “हमने पाकिस्तान सरकार के पास अपना विरोध दर्ज कराया है और वहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए अनुरोध किया है।”

भारत पहले ही जता चुका है विरोध

कराची में मंदिर तोड़े जाने पर भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के कराची शहर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना देखी है। यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न का एक और प्रकरण है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस घटना पर विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आग्रह किया है।

ओईसी ने साधी चुप्पी

हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना पर मुस्लिम देशों और ओआईसी ने भी चुप्पी साधी हुई है। मुस्लिम देशों और उनके संगठन ओआईसी ने इस मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है। इस घटना के खिलाफ किसी एक देश से विरोध दर्ज करना तो दूर, निंदा तक नहीं की गई है। यही देश भारत को पैगंबर के बारे में भाजपा के दो पूर्व नेताओं की टिप्पणी के संबंध में सभी धर्मों और वर्गों के विश्वास का सम्मान करने की सलाह दे रहा था। हालांकि भारत ने इसके लिए ओआईसी और पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी।

पाकिस्तान में केवल 22 लाख हिंदू आबादी है

पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 22 लाख 10 हजार है, जो देश की आबादी का महज 1.18 फीसदी है। देश की कुल पंजीकृत जनसंख्या 18 करोड़ 68 लाख से अधिक है। राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (NADRA) के अनुसार, अल्पसंख्यक पाकिस्तान की कुल आबादी का पांच प्रतिशत से भी कम हैं। इसका सबसे बड़ा हिस्सा हिंदू आबादी है। यहां सिंध प्रांत में अधिकांश हिंदू आबादी रहती है।

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement