Inkhabar logo
Google News
इस्लामिक सहयोग संगठन के बयान पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कही ये बात

इस्लामिक सहयोग संगठन के बयान पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कही ये बात

नई दिल्ली। भारत ने पैगंबर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के बयान की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में ओआईसी के सचिवालय के बयानों पर दो टूक कहा कि उसका एजेंडा विभाजनकारी है।

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया है। कई अरब देशों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि भाजपा ने शर्मा को यह कहते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है कि सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है।

ओआईसी के बयान पर दिया जवाब

ओआईसी के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने इस संगठन द्वारा भारत को लेकर दिए गए बयानों को देखा है। सरकार OIC सचिवालय के झूठे और संकीर्ण बयानों को खारिज करती है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है। कुछ लोगों ने एक धार्मिक शख्सियत का अपमान करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट और बयान दिए थे। ये विवादित बयान भारत सरकार की राय से संबंधित नहीं हैं। संबंधित संस्था ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

ओआईसी सचिवालय की टिप्पणी शरारती

बागची ने कहा कि यह दुखद है कि ओआईसी सचिवालय ने एक बार फिर प्रेरित, भ्रामक और शरारती टिप्पणी की। यह केवल एक विभाजनकारी एजेंडा है जिसे स्वार्थ के इशारे पर चलाया जा रहा है। हम OIC सचिवालय से अपने सांप्रदायिक दृष्टिकोण को छोड़ने और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील करते हैं।

सऊदी अरब ने भी जारी किया बयान

कतर, कुवैत और ईरान ने नूपुर शर्मा के बयान पर पहले ही आधिकारिक तौर पर आपत्ति जताई थी, लेकिन सोमवार को सऊदी अरब भी इसमें शामिल हो गया। उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर अपनी आपत्ति जाहिर की।

क्या है मामला

टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की। इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगा।

नूपुर 6 साल के लिए निष्कासित

बता दें कि नुपूर की विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी की भी काफी किरकरी हुई. हालांकि नूपुर ने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उस बयान के बाद से ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

"India rejected oic commentsex bjp spokesperson nupur sharma remarksIndia News In HindiIrankuwaitlatest india news updatesnupur sharma casenupur sharma comment on muhammadnupur sharma controversyoicOrganisation of Islamic Cooperationprophet mohammad remarksqatarSaudi Arabia
विज्ञापन