भारत बिजली संकट: देश में ऐसी है कोयला प्लांटों की स्थिति, 56 संयंत्रों में 10% , 26 भूखंडों में 5% बचा है स्टॉक

नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग काफी बढ़ गई है. सभी बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी की भी खबरें हैं. बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए रेलवे ने 42 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने की वजह मालगाड़ियों के फेरे बढा़ना है, ताकि बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी से निपटा जा सके.

क्या नहीं ये कोयला

ऐसी खबरें हैं कि कई बिजली संयंत्रों में कुछ ही दिनों का कोयला बचा है जबकि कुछ बिजली पावर में केवल एक दिन का कोयला बचा है. ऐसे में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति के लिए kurपैसेंजर  ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कई राज्यों में बिजली संयंत्रों में ब्लैकआउट की आशंका के चलते इन ट्रेनों को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का भंडार तेजी से घट रहा है. रेलवे कोयले के परिवहन के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाने की कोशिश कर रहा है और कोयले को बिजली संयंत्रों तक ले जाने में लगने वाले समय में भी कटौती कर रहा है.

26 प्लांट्स में 5 फीसदी से कम कोयला

भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि यह कदम अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही यात्री सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अनुसार, 165 ताप विद्युत संयंत्रों में से 56 में 10% या उससे कम कोयला बचा है. वहीं, कम से कम 26 भूखंडों में पांच प्रतिशत से भी कम स्टॉक बचा है.

दिल्ली सरकार का दावा

बता दें कि दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पूरे देश में कोयले की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ संयंत्रों में केवल एक दिन का कोयला बचा है, जबकि प्लाटों में 21 दिन का कोयला होना चाहिए.

एनटीपीसी ने खारिज किया दावा

वहीं कोयले की कमी पर दिल्ली सरकार के दावे को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने खारिज कर दिया है.एनटीपीसी ने बताया कि बिजली संयंत्रों में कोयले की कोई समस्या नहीं है.

 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

coal crisisCoal Crisis in Indiacoal shortageindian railwaynationalNational News national news hindi newsnewsntpcTrain Cancelled
विज्ञापन