कानपुर: कानपुर देहात में हुए अग्निकांड ने इस समय पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आग की चपेट में आने से माँ-बेटी की मौत से पूरे महकमें में हलचल देखी जा रही है. विपक्षी पार्टियां भी इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रया दे रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने भी प्रदेश की सरकार पर अपने ट्वीट से निशाना साधा है.
कानपुर अग्निकांड की घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब सत्ता का घमंड लोगों के जीने का अधिकार छीन ले, उसे तानाशाही कहते हैं। कानपुर की घटना से मन विचलित है। ये ‘बुलडोज़र नीति’ इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है। भारत को ये स्वीकार नहीं।’ बता दें, कुछ ही समय पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर ट्वीट कर सरकार को घेरा था.
इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार(14 फरवरी) को एक ट्वीट किया जिसमें वह लिखते हैं, ‘सत्ता के अहंकार की अग्नि ने एक परिवार को भस्म कर दिया। कानपुर नगर या कानपुर देहात ही नहीं पूरा उप्र भाजपा सरकार के अन्याय का शिकार हो रहा है।’ अखिलेश यादव अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं, ‘शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है।’
बता दें, इस दर्दनाक घटना के पूरे 24 घंटे बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम कानपुर देहात जिला अस्पताल में होगा। वीडियो कॉल पर बात करने के बाद डिप्टी सीएम ने बड़ी कार्रवाई भी की है. पीड़ित परिवार ने भी उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगें रखी हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन व शासन स्तर पर जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने जमीन, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग उठाई है. मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद परिवार शवों के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गया है. बता दिए, मुख्य आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरी ओर एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…