नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकी हाफिज सईदी को सौंपने की अपील की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से औपचारिक मांग की है। बता दें कि आतंकी हाफिज सईद ही पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद को भारत प्रत्यर्पित करने की कानूनी कार्रवाई शुरू करने की अपील की गई है। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
बता दें कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी आतंकी तथा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में हाफिज सईद शामिल रहा है। भारत में वो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शामिल है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले तथा पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी हाफिज सईद ही है।
हाफिज सईद कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में खुला घूम रहा था और अपने संगठन के लिए चंदा जुटा रहा था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद से साल 2019 में हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया और आतंक के वित्त पोषण के आरोप में उसको 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। पिछले साल भी पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी घटनाओं के लिए पैसे जुटाने के मामले में 31 साल जेल की सजा सुनाई थी।
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…