नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकी हाफिज सईदी को सौंपने की अपील की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से औपचारिक मांग की है। बता दें कि आतंकी हाफिज सईद ही पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद को भारत प्रत्यर्पित करने की कानूनी कार्रवाई शुरू करने की अपील की गई है। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
बता दें कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी आतंकी तथा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में हाफिज सईद शामिल रहा है। भारत में वो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शामिल है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले तथा पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी हाफिज सईद ही है।
हाफिज सईद कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में खुला घूम रहा था और अपने संगठन के लिए चंदा जुटा रहा था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद से साल 2019 में हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया और आतंक के वित्त पोषण के आरोप में उसको 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। पिछले साल भी पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी घटनाओं के लिए पैसे जुटाने के मामले में 31 साल जेल की सजा सुनाई थी।
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…