• होम
  • देश-प्रदेश
  • Manipur Violence: ‘INDIA’ डेलिगेशन ने पीड़ितों से मिलकर बोला, खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं लोग

Manipur Violence: ‘INDIA’ डेलिगेशन ने पीड़ितों से मिलकर बोला, खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं लोग

इंफाल : मणिपुर में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन किसी न किसी जिले से हिंसा की खबर आती रहती है. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष संसद में भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ का दल मणिपुर का दौरा करने गया था. दौरा करने […]

Manipur Violence
inkhbar News
  • July 30, 2023 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंफाल : मणिपुर में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन किसी न किसी जिले से हिंसा की खबर आती रहती है. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष संसद में भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ का दल मणिपुर का दौरा करने गया था. दौरा करने के बाद इन दल में शामिल नेताओं का बयान सामने आने लगा है. मणिपुर गए ‘I.N.D.I.A’ के दल ने राज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि इस मसले पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. दल में गए सांसदों ने कहा कि हम सरकार पर दबाव डालेंगे कि जल्द ही इसका कोई समाधान निकाले नहीं तो देश के अंदर असुरक्षा का माहौल बन जायेगा.

लोकसभा के विपक्षा के नेता ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मणिपुर की स्थिति का समाधान निकालने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। जैसे ही हमें मौका मिलेगा, हम संसद में केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे और पेश करेंगे।” लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दे और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कमियां जो हमने यहां देखीं। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह देरी न करें, हमारे अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करें और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें। स्थिति बिगड़ रही है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रहा है.

TMC सांसद ने कह दी बड़ी बात

टीएमसी की सांसद सुष्मित देव ने कहा कि मणिपुर की हालत बहुत चिंताजनक है हम राज्यपाल को संयुक्त ज्ञापन सौंपना चाहते है और शांति बनाए रखने की अपील करते है. उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल से कहेंगे कि मणिपुर की हालत को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराए.

वहीं कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि हालत इतनी भयावह है कि एक हॉल में 400 से 500 लोग रह रहे है और खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है. इसी के साथ उनके लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.

Mann Ki Baat: बाढ़ से लेकर सावन-तीर्थयात्रा… मन की बात के 103वें एपिसोड में क्या बोले PM मोदी?