India Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटों में 11739 नए मामले, 25 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 739 नए केस सामने आए है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 92 हजार 579 हो गई है. वहीं, इन 24 घंटों में कोरोना से 25 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय […]

Advertisement
India Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटों में 11739 नए मामले, 25 लोगों की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 26, 2022 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 739 नए केस सामने आए है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 92 हजार 579 हो गई है. वहीं, इन 24 घंटों में कोरोना से 25 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 4,33,89,973 हो गए हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 5 लाख 24 हजार 999 हो गए हैं.

बता दें कि, बीते दिन के मुकाबले आज कोरोना के कम केस दर्ज हुए हैं. कल के दिन देश में 15,940 केस सामने आए थे. वहीं, इस महामारी के कारण 20 लोगों की मौत हुई. इन आंकड़ों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 779 हो गई थी. जिसमें आज फिर से बढ़ोतरी हुई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 72 हजार 398 मरीज ठीक हो चुके हैं.

25 जून के आंकड़े

भारत में बीते कल यानी शनिवार को कोविड के 15,940 नए मामलें देखने को मिले हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत दर्ज कि गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इसके एक दिन पहले के कोरोना रिपोर्ट में 17,336 नए कोरोना केस की पुष्टि कि गई थी। जिसके बाद केसो में गिरावट दर्ज की गई इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिव दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हो गई है

वैक्सीनेशन का आंकड़ा

टीकाकरण के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक ये आंकड़े 197 करोड़ 85 लाख 51 हजार 580 तक पहुंच गए है. पिछले 24 घंटों में 12 लाख 72 हजार 739 लोगों को वैक्सीनेट हो गए हैं। वहीं, इस अवधि के दौरान 4 लाख 53 हजार 490 लोगों की कोरोना की जांच हुई.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement